पम्प ऑपरेटर का पद ज्यादातर केंद्र सरकार के अंतर्गत आर्मी, कैंटोंमेंट बोर्डों और और राज्य सरकार के सरकारी आपातकालीन सेवाओं जैसे (अग्निशमन, आदि), राज्यों के जल विभागों, सिंचाई विभागों, नगर निगमों, आदि में होता है. पम्प ऑपरेटर की नियुक्ति सरकारी विभागों या संगठनों में ज्यादातर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के रूप में की जाती है. पम्प ऑपरेटर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में जरूरी है कि आपके पास शीघ्रता और धैर्य के साथ काम करने में निपुण होना चाहिए और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटना आना चाहिए.
पम्प ऑपरेटर के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
पम्प ऑपरेटर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ इलेक्ट्रिकल या अन्य संबंधित विधा में आइटीआइ प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए. हालांकि, कुछ संगठनों में पम्प ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 12वीं पास होना आवश्यक होता है. इसके साथ ही, संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाती है.
पम्प ऑपरेटर के लिए कितनी है आयु सीमा?
पम्प ऑपरेटर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच हो. हालांकि, कुछ संस्थानों में अधिकतम आयु सीमा 27 या 28 वर्ष होती है. इसके अतिरिक्त संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों के लिए स्थिति में अधिकतम आयु सीमा को और अधिक बढ़ाया जाता है. दूसरी तरफ, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है. वहीं यदि भर्ती अल्पकालिक या संविदा आधारित होती है तो अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक भी हो सकती है.
पम्प ऑपरेटर के लिए चयन प्रक्रिया
आमतौर पर पम्प ऑपरेटर के पद पर उम्मीदवारों का चयन ट्रेड परीक्षा और / या व्यक्तिगत परीक्षा (पर्सनल इंटरव्यू) के आधार पर किया जाता है. हालांकि, रिक्तियों के अनुरूप यदि अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो संबंधित संगठन लिखित परीक्षा का भी आयोजन कर सकता है.
कितनी मिलती है पम्प ऑपरेटर को सैलरी?
पम्प ऑपरेटर के पद पर छठे वेतन आयोग के अनुरूप रु. 5200-20200 और ग्रेड पे 1900) के अनुसार सैलरी दी जाती है. जिन संगठनों में सातवां वेतन आयोग लागू किया जा चुका है वहां समान लेवल के अनुरूप सैलरी दी जाती है.
पम्प ऑपरेटर की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
पम्प ऑपरेटर का पद आर्मी, कैंटोंमेंट बोर्डों, सरकारी आपातकालीन सेवाओं जैसे (अग्निशमन, आदि), राज्यों के जल विभागों, सिंचाई विभागों, नगर निगमों, आदि में होता है इसलिए इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं संगठनों में निकलती रहती है. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation