केन्द्रीय विद्यालय, कोल्लम ने कॉन्ट्रैक्चुअल आधार पर 2019-20 सत्र के लिए PRT, TGT, PGT एवं कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि एवं समय:
तिथि- 12 फरवरी 2019
समय- प्रातः 8:30 बजे.
पदों का विवरण:
पीआरटी
पीजीटी- कॉमर्स एवं इकोनॉमिक्स.
टीजीटी- संस्कृत, हिंदी, इंग्लिश, सोशल स्टडीज, मैथमेटिक्स, साइंस.
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
वेतनमान (लगभग):
पीजीटी- 27,500 रुपया.
टीजीटी- 26,250 रुपया.
टीजीटी- 26,250 रुपया.
पीआरटी- 21,250 रुपया.
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर- प्राइमरी क्लास के लिए 21,250 रुपया एवं कक्षा VI से X तक के लिए 26250 रुपया.
शैक्षणिक योग्यता:
प्राइमरी टीचर- 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष.
आयु सीमा:
68 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 12 फरवरी 2019 को पूर्वाहन 9 बजे से मरीथडी रोड, रामंकुलंगारा, कवानद, पी.ओ, कोल्लम, केरल- 691003, के पते पर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation