लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) भर्ती 2020: लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) ने नॉन-पीजी जूनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी आवेदन की तिथि बंद होने तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार नॉन पीजी जूनियर रेजिडेंट के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
विज्ञापन संख्या-. F.No. 20016/Non-PG JR/Admn. – 1-2020/582
महत्वपूर्ण तिथियां:
• अधिसूचना की तिथि: 23 जनवरी 2020
• एमबीबीएस नॉन पीजी जेआर पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 11 फरवरी 2020
• डेंटल (बीडीएस) नॉन पीजी जेआर पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2020
LHMC जेआर भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
पदों की कुल संख्या - 76
• एक्सीडेंट & इमरजेंसी - 10 पद
• एनेस्थीसिया - 4 पद
• ब्लड बैंक -4 पद
• मेडिसिन - 4 पद
• न्यूरोलॉजी - 6 पद
• आब्सटेट्रिक्स & गायनेकोलोजी - 1 पद
• ऑप्थेलमोलॉजी - 1 पद
• साइकियाट्री - 1 पद
• सर्जरी - 5 पद
• नियोनेटोलॉजी - 2 पद
• पेडियाट्रिक्स कैजुअलिटी - 4 पद
• पेडियाट्रिक्स मेडिसिन - 6 पद
• पेडियाट्रिक्स नेफ्रोलॉजी - 6 पद
• पेडियाट्रिक्स सर्जरी - 5 पद
• पीएमआर - 5 पद
• डेंटल एंड ओरल सर्जरी - 2 पद
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस/बीडीएस की डिग्री रखने तथा दिल्ली मेडिकल काउंसिल/दिल्ली डेंटल काउंसिल में पंजीकृत उम्मीदवार पदों के लिए पात्र हैं.
LHMC भर्ती 2020 आयु सीमा - 30 वर्ष से अधिक नहीं (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट)
LHMC जेआर भर्ती 2020 वेतनमान – लेवल 10 (56100/- रुपये से 177500/- रुपये)
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) भर्ती 2020 चयन मानदंड:
एमबीबीएस नॉन पीजी जूनियर रेजिडेंट्स के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर और बीडीएस नॉन पीजी जूनियर रेजिडेंट के लिए केवल एमसीक्यू टाइप लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
SBI SO Notification 2020: 106 स्पेशलिस्ट ऑफिसर और क्लेरिकल कैडर के लिए ऑनलाइन आवेदन करें @bank.sbi
ESIC, नोएडा भर्ती 2020: 42 सीनियर रेजिडेंट एवं स्पेशलिस्ट पदों के लिए करें आवेदन
गुजरात विद्यापीठ भर्ती 2020: 24 सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए करें आवेदन
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. एमबीबीएस नॉन पीजी जूनियर रेजिडेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2020 और डेंटल (बीडीएस) नॉन-पीजी जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए 20 फरवरी 2020 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation