भारत में एमबीए कोर्सेज को सफलता का शॉर्टकट माना जाता है. लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि वास्तव में एमबीए की शिक्षा क्या है और इसे क्यों करना चाहिए तथा इसे किसे करना चाहिए ? भारत की नंबर 1 शैक्षिक वेबसाइट Jagranjosh.com ने एमबीए कोर्सेज से जुड़े विभिन्न पहलुओं की सही और विस्तृत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल शुरू की है. आईआईएम कलकत्ता के कुछ सुप्रसिद्ध फैकल्टी मेम्बर्स ने अपने विचार शेयर करते हुए यह बताने का प्रयास किया है कि किस तरह Jagranjosh.com एमबीए कोर्सेज के विषय में छात्रों को सही समय पर सटीक और सार्थक जानकारी प्रदान कर उन्हें अपने भविष्य तथा करियर के सम्बन्ध में सही निर्णय लेने में मदद कर रहा है ? इन्टरव्यू का सारांशप्रोफेसर रुना सरकार, डीन एकेडमिक, आईआईएम कलकत्तामैं एमबीए कोर्सेज की जानकरी भारत के सभी छात्रों तक पहुँचाने की जागरणजोश की पहल की तहे दिल से सराहना करती हूँ.यह बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि जागरण जोश सभी छात्रों को यह बता रहा है कि एमबीए क्या है और इसे क्यों तथा कब करना चाहिए ? एमबीए सिर्फ 6-7 फिगर वाली सैलरी के लिए ही जरुरी नहीं है.इसके अतिरिक्त भी कुछ और है. जोश की यह पहल छात्रों को यह पूरी तरह समझने में सक्षम बनाएगी कि आखिर एमबीए करने का जीवन में मतलब क्या है तथा इससे उन्हें क्या लाभ होगा ? मुझे खुशी है कि जागरणजोश यह बताने की कोशिश कर रहा है कि यह कोर्स आपकी जिन्दगी को कौन सी दिशा दे सकता है ? प्रोफेसर अभिषेक गोयल फैकल्टी – ऑर्गनाइजेशनल बिहैवियर ग्रुप आईआईएम कलकत्ता मैं वास्तव में जागरणजोश के इस प्रयास की सराहना करता हूँ,जिसमें वह बताने की कोशिश कर रहा है कि मैनेजमेंट एजुकेशन थोड़ा कठिन बिजनेस है. इससे सिर्फ पैसे नहीं कमाए जाते बल्कि जीवन में नए मानवीय मूल्यों की भी स्थापना की जाती है. यह बहुत मेहनत का काम है. इसमें आप अपनी क्षमता से अधिक करने के लिए हमेशा मोटीवेटेड रहते हैं. जागरणजोश किसी भी चीज को सचेतता से सावधानीपूर्वक देखने की बात करता है.इसलिए जोश के इस पहल से एमबीए कोर्सेज से जुड़े अभ्यर्थी स्फूर्ति सम्पन्न और नवीन चेतना से परिपूर्ण होकर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते हैं प्रोफेसर प्रशांत मिश्रा डीन- एक्सटर्नल रिलेशंस एंड न्यूज इनिशिएटिव्स आईआईएम कलकत्ता हम आईआईएम कलकत्ता में जागरणजोश की ओर से इस पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं. मुझे लगता है कि मैनेजमेंट एजुकेशन क्या है, इसको लेकर समाज में बहुत सारे मिथक या यूँ कहें गलतफहमियां फैली हुई हैं और मुझे वास्तव में खुशी है कि इस पहल का उद्देश्य ऐसी भ्रांतियों को दूर करना है. हम आपके भविष्य की इन सभी पहलों के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि आप भारतीय युवाओं और अन्य लोगों, जो करियर संबंधी निर्णय लेने के लिए सूचना, मार्गदर्शन और परामर्श की तलाश में हैं,के लिए ऐसी कई और अन्य पहल शुरू करेंगे. प्रोफेसर आनंदीय सेन फॉर्मर डीन – एकेडमिक एंड प्रोग्राम इनिशिएटिव्स आईआईएम कलकत्ता मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि जागरणजोश ने बी-स्कूलों तक पहुंचने तथा एमबीए कोर्सेज की सही जानकारी छात्रों को देने की दिशा में पहल शुरू की है. इससे एमबीए में एडमिशन लेने वाले या फिर उसकी पढ़ाई कर रहे छात्रों को बहुत फायदा होगा तथा इससे उन्हें भविष्य के लिए अंतर्दृष्टि भी मिलेगी. प्रोफेसर अमित धिमान फैकल्टी-ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट ग्रुप, आईआईएम कलकत्ता Jagranjosh.com द्वारा शुरू की गई इस नई पहल से मैं वास्तव में उत्साहित हूं. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि युवाओं को उन विभिन्न अवसरों के बारे में पता चले जो उनके लिए उपलब्ध हैं, विशेष रूप से मैनेजमेंट एजुकेशन के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में. मैंने पिछले कुछ वर्षों में महसूस किया है कि छात्र कई बार भ्रमित हो जाते हैं. उन्हें समझ ही नहीं आता कि उन्हें क्या करना है? कहाँ जाना है और इस फील्ड में जा रहे हैं तो क्यों जा रहे हैं ? हमारा मकसद क्या है ? यह निश्चित रूप से छात्रों और एमबीए उम्मीदवारों को एक सही करियर विकल्प बनाने के लिए एक बेहतर समझ और जानकारी देगा. इसलिए ऐसी पहल उन छात्रों की बहुत मदद करेगी तथा वे अपने करियर के विषय में सही निर्णय ले पाएंगे. इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही शानदार पहल है जिसे जागरणजोश ने लॉन्च किया है. प्रोफेसर बी.एन.श्रीवास्तव फॉर्मर-डीन-इंचार्ज आईआईएम कलकत्ता इस उम्र में छात्रों को बहुत अधिक मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. अन्यथा वे बहुत सीमित जानकारी के आधार पर जल्दबाज़ी में निर्णय लेकर अपने करियर का कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर लेते हैं लेकिन आगे चलकर उन्हें ऐसा महसूस होता है कि जिस रास्ते को उन्होंने चुना है वो उनके लिए पूरी तरह सटीक नहीं है.इसलिए, इस तरह की पहल और जानकारी निश्चित रूप से छात्रों की मदद करती है. इससे उन्हें बिजनेस स्टूडेंट तथा वर्क फ़ोर्स दोनों ही भूमिकाओं में फायदा होता है.इस तरह की पहल के माध्यम से, वे यह समझने में सक्षम होंगे कि कामकाजी जीवन में लोगों को उनसे क्या उम्मीदें हैं और उनके करियर को किस तरह उनके अनुरूप ढाला जा सकता है ?इसलिए, मैं कहूंगा कि आपने जो काम शुरू किया है वह बहुत प्रशंसनीय है. |
एमबीए कोर्सेज की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की jagarnjosh.com की अनूठी पहल
भारत की नंबर 1 शैक्षिक वेबसाइट Jagranjosh.com ने एमबीए कोर्सेज से जुड़े विभिन्न पहलुओं की सही और विस्तृत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल शुरू की है.
MBA made Easy @ Jagranjosh.com