मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 60 दिन के अन्दर अर्थात (30 मई 2017) तक आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
सं 1-30 / 2015-एनआरएए
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 60 दिन के भीतर
पदों का विवरण:
• सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट: 5 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
प्रासंगिक फ़ील्ड में 2 साल के अनुभव के साथ कृषि विज्ञान या हॉर्टिकल्चर या एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग या सिविल इंजीनियरिंग, एनिमल साइंस या डेरी या फिशरीज पालन या मृदा और जल संरक्षण या जल संसाधन या वाइल्ड लाइफ साइंस या अर्थशास्त्र में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
56 साल से अधिक नहीं
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 60 दिन के भीतर, अवर सचिव, राष्ट्रीय रेनफ्रेड एरिया प्राधिकरण, एनएससी कॉम्प्लेक्स, द्वितीय तल, पुसा, नई दिल्ली -110012 के पते पर आवेदन भेज सकते हैं.
-------------
अन्य रिक्तियों के लिए क्लिक करें..
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए 17500+ सरकारी नौकरियां, डाक विभाग, आर्मी, एयर फ़ोर्स, में मौका
1000+ MTS, क्लर्क एवं स्टेनो जॉब्स, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
25000+ सरकारी टीचर जॉब 2017 : TGT, PGT, टीचर व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation