रक्षा मंत्रालय DGQA भर्ती 2022: रक्षा उत्पादन विभाग (DGQA), चीफ क्वालिटी एश्योरेंस इस्टैब्लिशमेंट (नौसेना), रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने ग्रुप सी, नॉन-गजटेड, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया है. इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पंजीकृत या स्पीड पोस्ट द्वारा जमा कर सकते हैं.
DGQA एमटीएस अधिसूचना 04 जून से 10 जून 2022 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संगठन की वेबसाइट www.dgqadefence.gov.in/recruitment देख सकते हैं.
रक्षा मंत्रालय DGQA एमटीएस अधिसूचना 2022 विवरण:
विज्ञापन संख्या - 2381/एमटीएस/2021-22/सिकंदराबाद
रक्षा मंत्रालय DGQA एमटीएस 2022 रिक्ति विवरण:
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)
एसटी - 1 पद
ईडब्ल्यूएस - 1 पद
रक्षा मंत्रालय DGQA एमटीएस वेतन 2022:
लेवल 1 रु. 18000-56900
रक्षा मंत्रालय DGQA एमटीएस पात्रता मानदंड 2022:
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए.
Ministry of Defence DGQA MTS Notification Download
रक्षा मंत्रालय DGQA एमटीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन स्पीड या पंजीकृत डाक से भेजना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation