इन दिनों दुनिया के कई देशों सहित भारत के कुछ राज्यों में भी कोविड-19 के कारण ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ को फ़ॉलो करने के लिए 24x7 लॉकडाउन या फिर आंशिक लॉकडाउन लागू है जिस कारण, करोड़ों लोग अपने घर में ही रहने के लिए मजबूर हैं. देश-दुनिया के सभी स्टूडेंट्स और पेशेवरों के पास इन दिनों अपनी क्वालिफिकेशन और स्किल्स निखारने के लिए काफी समय है. इसलिए, देश-दुनिया के अनेक एजुकेशनल/ मैनेजमेंट और टेक्निकल संगठन भी इन प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स की मदद के लिए आगे आये हैं.
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने भी स्टूडेंट्स, टीचर्स और अन्य सभी पेशेवरों के लिए ऑनलाइन एजुकेशन और ट्रेनिंग के लिए स्वयं पोर्टल, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी और विद्वान जैसे कई उपयोगी वेबसाइट्स और पोर्टल शुरू किये हैं और भारत सहित विश्व-भर की लोकप्रिय वेबसाइट्स इस लॉकडाउन के दौरान सभी स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए अपने अधिकतर कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रहे हैं.
अगर आप ऑनलाइन कोर्सेज में रुचि रखते हैं, तो भारत में सबसे लोकप्रिय फ्री ऑनलाइन कोर्सेज की एक सूची इस आर्टिकल में आपके लिए प्रस्तुत है, जो इस वर्ष आपके स्किल सेट और ज्ञान वृद्धि के लिए उपलब्ध हैं.
फ्री ऑनलाइन सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्सेज
सप्लाई चेन मैनेजमेंट (SCM) के तहत मुख्य रूप से विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने कस्टमर्स तक अपनी सभी किस्म की वस्तुओं और सेवाओं को पहुंचाने का पुख्ता प्रबंधन करना शामिल होता है.
कच्चे माल, इन्वेंट्री प्रबंधन और तैयार उत्पाद की खुदरा डिलीवरी की खरीद के माध्यम से सप्लाई चेन मैनेजमेंट दक्षता को अधिकतम स्तर तक बढ़ाने के लिए, लागत को कम करने, माल के प्रवाह को समझने और उनके साथ सप्लाई चेन मैनेजमेंट नेटवर्क के सुगम संचालन के लिए पूर्वानुमान, सूची और परिवहन का अनुकूलन करने जैसे अनेक कार्य सप्लाई चेन मैनेजमेंट में शामिल होते हैं.
• सप्लाई चेन मैनेजमेंट - रटगर्स, न्यू जर्सी स्टेट यूनिवर्सिटी
• सप्लाई चेन एनालिटिक्स - रटगर्स, न्यू जर्सी स्टेट यूनिवर्सिटी
• सप्लाई चेन प्रिंसिपल्स - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
• ग्लोबल प्रोक्योरमेंट एंड सोर्सिंग - रटगर्स, न्यू जर्सी स्टेट यूनिवर्सिटी
• सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स - रटगर्स, न्यू जर्सी स्टेट यूनिवर्सिटी
फ्री ऑनलाइन ब्रांड मैनेजमेंट कोर्सेज
भारत में ब्रांड मैनेजमेंट के कुछ महत्वपूर्ण कोर्स हैं - मार्केट रिसर्च, कज्यूमर डिमांड, ब्रांड लॉन्च एंड यूएसपी, एनालिसिस ऑफ मार्केटिंग ट्रेंड, ब्रांड रिसर्च, ब्रांड प्रमोशन और डिस्ट्रिब्यूशन. अब हम आपके लिए भारत में उपलब्ध फ्री ऑनलाइन मैनेजमेंट कोर्सेज के बारे में जरुरी जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं:
• ब्रांडिंग: दी क्रिएटिव जर्नी - IE बिजनेस स्कूल, कोर्सेरा
• ब्रांड एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट - IE बिजनेस स्कूल, कोर्सेरा
• ब्रांडिंग एंड कस्टमर एक्सपीरियंस - IE बिजनेस स्कूल, कोर्सेरा
• ब्रांड आइडेंटिटी एंड स्ट्रेटेजी - IE बिजनेस स्कूल, कोर्सेरा
• ब्रांड मैनेजमेंट इन डिजिटल इकॉनमी - सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, कोर्सेरा
फ्री ऑनलाइन एथिकल हैकिंग कोर्सेज
किसी कंप्यूटर सिस्टम के डाटा तक चुपके से और अवैध या अनऑथोराइज्ड तरीके से एक्सेस को ‘हैकिंग’ के नाम से जाना जाता है. जब यह हक्सिंग लीगल फ्रेमवर्क के तहत किसी भी कंप्यूटर सिस्टम के ओनर की मंजूरी और जानकारी से की जाए तो यह ‘एथिकल हैकिंग’ कहलाती है. एथिकल हैकिंग आपके लिए एक बेहतरीन प्रोफेशन हो सकता है और यहां हम आपके लिए भारत में एथिकल हैकिंग के कुछ सर्वश्रेष्ठ फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में समुचित जानकारी पेश कर रहे हैं.
• IT फंडामेंटल्स फॉर साइबर सिक्यूरिटी - IBM
• इंट्रोडक्शन टू साइबर सिक्यूरिटी टूल्स एंड साइबर अटैक्स - IBM
• हैकिंग एंड पैचिंग - कोलोराडो सिस्टम यूनिवर्सिटी
• पेनेट्रेशन टेस्टिंग, इंसिडेंट रिस्पोंस एंड फोरेंसिक्स - IBM
• फंडामेंटल्स ऑफ़ कंप्यूटर नेटवर्क सिक्यूरिटी - कोलोराडो सिस्टम यूनिवर्सिटी
फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज
भारत में आपके लिए कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज उपलब्ध हैं जो आपके डाटा स्किल्स और क्वालिफिकेशन लेवल को बढ़ा सकते हैं, ताकि आपको आकर्षक डाटा साइंस करियर ऑफर्स मिल सकें. अगर आप भी भारत में एक कामयाब डाटा प्रोफेशनल बनना चाहते हैं तो डाटा साइंस में निम्नलिखित प्रमुख फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस कोर्सेज में से अपने टैलेंट, इंटरेस्ट और स्किल-सेट के मुताबिक कोई सूटेबल कोर्स ज्वाइन करके आप डाटा साइंस में अपना करियर शुरू कर सकते हैं.
• IBM डाटा साइंस - IBM
• डाटा साइंस मैथ स्किल्स - ड्यूक यूनिवर्सिटी
• डाटा प्रोसेसिंग यूसिंग पाइथन - नानजिंग यूनिवर्सिटी
• डाटा साइंस फॉर बिजनेस इनोवेशन - पोलिटेकनिको डी मिलानो
• एक्सेल बेसिक्स फॉर डाटा एनालिसिस - IBM
फ्री ऑनलाइन सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्सेज
पूरी दुनिया में अब सोशल मीडिया मार्केटिंग का इस्तेमाल दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस क्षेत्र में भी आपके पास अपना करियर शुरू करने के साथ-साथ, अपने बिजनेस प्रमोशन के लिए अनेक जबरदस्त अवसर उपलब्ध हैं. आप भी कोई सूटेबल फ्री ऑनलाइन सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स ज्वाइन करके एक सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट बन सकते हैं.
• इंट्रोडक्शन टू सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग - स्किल शेयर
• सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग - कोर्सेरा, कोलोराडो बाउल्डर यूनिवर्सिटी
• सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन - कोर्सेरा, नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
• स्ट्रेटेजिक सोशल मीडिया मार्केटिंग - एड्क्स, बोस्टन यूनिवर्सिटी
• सोशल मीडिया मार्केटिंग फ्री सर्टिफिकेशन कोर्स- हबस्पॉट एकेडमी
फ्री ऑनलाइन मशीन लर्निंग कोर्सेज
मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर साइंस का एक ऐसा साझा क्षेत्र है, जो सुपरवाइज्ड लर्निंग के साथ-साथ अनसुपरवाइज्ड लर्निंग को भी कवर करता है. मशीन लर्निंग में सॉफ्टवेयर और एल्गोरिदम का विकास शामिल है जो डाटा के आधार पर प्रिडिक्शन्स कर सकता है. आपके लिए कुछ ऐसे ही विशेष फ्री ऑनलाइन मशीन लर्निंग कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश है.
• मशीन लर्निंग - स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
• मशीन लर्निंग (स्पेशलाइजेशन) - वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
• मैथमेटिक्स फॉर मशीन लर्निंग - इम्पीरियल कॉलेज, लंडन
• डिप्लॉय मशीन लर्निंग मॉडल इनटू AWS क्लाउड सर्वर्स - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
• मशीन लर्निंग फॉर ऑल - लंडन यूनिवर्सिटी
फ्री ऑनलाइन नैनो टेक्नोलॉजी कोर्सेज
नैनो टेक्नोलॉजी का कार्य क्षेत्र बहुत व्यापक और विस्तृत है. आज हर क्षेत्र में इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है. केमिस्ट्री, फिजिक्स, मेडिसिन, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, इंजीनियरिंग साइंस, मैटीरियल साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन, डिवाइस फेब्रिकेशन और ड्रग डिलीवरी सिस्टम में होने वाली हर नई खोज का कम से कम एक कंपोनेंट नैनो टेक्नोलॉजी से संबंधित होता है. इसलिए, आप अपने नैनो टेक्नीकल स्किल्स और नॉलेज बेस को बढ़ाने के लिए सबसे सूटेबल नैनो टेक्नोलॉजी कोर्स इन दिनों फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं. इसलिए, आप अपने नैनो टेक्नीकल स्किल्स और नॉलेज बेस को बढ़ाने के लिए सबसे सूटेबल नैनो टेक्नोलॉजी कोर्स इन दिनों फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं.
• नैनो टेक्नोलॉजी: ए मेकर’स कोर्स - नार्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी
• नैनो टेक्नोलॉजीएंड नैनो सेंसर्स, पार्ट 1 - टेकनियन - इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
• नैनो टेक्नोलॉजीएंड नैनो सेंसर्स, पार्ट 2 - टेकनियन - इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
• फिजिक्स ऑफ़ सिलिकॉन सोलर सेल्स - एकॉले पोलीटेक्नीक
• नैनो टेक्नोलॉजी इन एग्रीकल्चर - IIT, कानपूर - स्वयं पोर्टल
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
इंडियन प्रोफेशनल्स के लिए उपलब्ध हैं ये फ्री ऑनलाइन वर्क एथिक्स कोर्सेज
इंडियन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए फ्री ऑनलाइन मैथमेटिक्स कोर्सेज
ये हैं आपके लिए कुछ उपयोगी फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation