समस्त विश्व में तकरीबन सभी कार्यक्षेत्रों में मैथमेटिक्स का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. निस्संदेह, हमारी डेली लाइफ में भी मैथमेटिक्स और कैलकुलेशन्स का काफी इस्तेमाल होता है. लेकिन, हममें से अधिकतर लोगों को मैथमेटिक्स से थोड़ा-बहुत डर लगता है या फिर, कई लोग मैथ्स को ठीक से समझ नहीं पाते इसलिए वे अक्सर मैथ्स से घबराते हैं.
दरअसल, अपने पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में मैथ्स के महत्त्व को हम नकार नहीं सकते हैं. इसलिए, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए कुछ बेहतरीन और उपयोगी फ्री ऑनलाइन मैथमेटिक्स कोर्सेज के बारे में हम इस आर्टिकल में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं.
इन दिनों देश-दुनिया की अनेक सुप्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट्स मैथमेटिक्स के विभिन्न टॉपिक्स पर अनेक उपयोगी ऑनलाइन कोर्सेज ऑफर कर रही हैं. इंडियन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स एकेडमिक और प्रोफेशनल लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी आवश्यकताओं और रुचि के अनुसार ये कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं. आइये इस आर्टिकल को आगे पढ़कर कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन मैथमेटिक्स कोर्सेज के बारे में जरुरी जानकारी हासिल करें:
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन मैथमेटिक्स कोर्सेज
इस ऑनलाइन वेबसाइट पर आप निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
- इंट्रोडक्शन टू कैलकुलस - सिडनी यूनिवर्सिटी
- मैथमेटिक्स फॉर मशीन लर्निंग - इम्पीरियल कॉलेज, लंडन
- मैथमेटिक्स फॉर मशीन लर्निंग: PCA - इम्पीरियल कॉलेज, लंडन
- मैथमेटिक्स फॉर मशीन लर्निंग: मल्टीवेरीएट कैलकुलस - इम्पीरियल कॉलेज, लंडन
- प्रोबैबिलिटी एंड स्टैटिस्टिक्स: टू पी और नॉट टू पी? लंडन यूनिवर्सिटी
- मैथमेटिक्स फॉर इकॉनोमिस्ट्स - नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू डिस्क्रीट मैथमेटिक्स फॉर कंप्यूटर साइंस - नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी
- मैथमेटिक्स फॉर डाटा साइंस - नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी
- मैट्रिक्स अलजेब्रा फॉर इंजीनियर्स - हांगकांग साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
- डाटा साइंस मैथ स्किल्स - ड्यूक यूनिवर्सिटी
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन मैथमेटिक्स कोर्सेज
इस ऑनलाइन वेबसाइट पर इंडियन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए निम्नलिखित कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- मैथमेटिकल मैथड्स फॉर क्वांटिटेटिव फाइनेंस - मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- मैथ्स एसेंशियल्स - इम्पीरियल कॉलेज लंडन
- बेसेस मैथमेटिक्स: अलजेब्रा
- मैथ ट्रैक्स: प्रोबैबिलिटी - एडेलैड यूनिवर्सिटी
- मैथ ट्रैक्स: इंटीग्रल कैलकुलस - एडेलैड यूनिवर्सिटी
- मैथ ट्रैक्स: डिफरेंशल कैलकुलस - एडेलैड यूनिवर्सिटी
- मैथ ट्रैक्स: पोलीनोमिअल्स, फंक्शन्स एंड ग्राफ्स - एडेलैड यूनिवर्सिटी
- मैथ ट्रैक्स: स्पेशल फंक्शन्स - एडेलैड यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू ज्योमेट्री - स्कूल योरसेल्फ
- इंट्रोडक्शन टू अलजेब्रा - स्कूल योरसेल्फ
- कॉलेज अलजेब्रा एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग - एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी
- प्रीकैलकुलस - एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के फ्री ऑनलाइन मैथमेटिक्स कोर्सेज
यह यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए मैथमेटिक्स के निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ऑफर कर रही है:
- इंट्रोडक्शन टू प्रोबैबिलिटी
- कैलकुलस एप्लाइड
- कैलकुलस 1
- कैलकुलस 2 विद सीरीज एंड डिफरेंशल इक्वेशन्स
- लीनियर अलजेब्रा एंड रियल एनालिसिस II
- इंटरमीडिएट स्टैटिस्टिक्स: मैथड्स एंड मॉडलिंग
- टीचिंग मैथमेटिक्स विद ए हिस्टोरिकल पर्सपेक्टिव
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
क्वांटम कंप्यूटिंग के ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज बढ़ाएंगे आपके प्रोफेशनल स्किल्स
वर्ष 2021 में स्वयं ऑनलाइन पोर्टल पर UGC कर रहा 100 से अधिक कोर्सेज ऑफर
ये हैं आपके लिए कुछ उपयोगी फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation