MP Board Scrutiny 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं का परीक्षा का परिणाम जारी हो गया हैI जो उम्मीदवार अपने मेट्रिक और इंटर के परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के जरिये अपने अंकों का रिवैल्यूेशन करवा सकते हैंI मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट घोषित किया है। ऐसे में जो विद्यार्थी एक या दो विषयों में फेल हुए हैं, वे छात्र अंकों की जांच, कॉपी का सत्यापन और पुन: गणना का आवेदन कर सकते हैं।
MP Board 10th, 12th Scrutiny 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं कक्षा के लिए 5 फरवरी,2024 से लेकर 28 फरवरी 2024 तक परीक्षा का आयोजन किया गया। वहीं, 12वीं कक्षा के लिए 6 फरवरी,2024 से 5 मार्च,2024 तक परीक्षा आयोजित की गई। जो छात्र हाईस्कूल(मैट्रिक) व इंटर की परीक्षा में अपने अंकों से सुतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए एमपी बोर्ड द्वारा एक मौका दिया जाएगा। इसके तहत ऐसे छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं I यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे छात्र, जिन्हें कम अंक प्राप्त हुए हैं, वे कॉपी की जांच, सत्यापन या पुन: गणना के लिए स्क्रूटनी के तहत आवेदन कर सकते हैं।
स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करना होगा। आवेदन के दौरान छात्रों को बोर्ड द्वारा तय किया गया आवेदन शुल्क भी जमा करना होगाI
MP Board 10th, 12th Scrutiny 2024: क्या है स्क्रूटनी की तिथि
कई छात्रों के मन में सवाल होगा कि आखिर स्क्रूटनी के आवेदन के लिए कौन-सी तारीख है, तो आपको बता दें कि इस बार बीते वर्ष के मुकाबले एक माह पहले ही रिजल्ट जारी हो गया है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि अप्रैल के अंत तक या फिर मई के पहले या दूसरे सप्ताह तक स्क्रूटनी के लिए आवदेन लिंक जारी हो जाएगा। छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच आवेदन करते सकते हैं।
MP Board 10th, 12th Scrutiny 2024: कैसे आवेदन करें ?
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के नीचे दिए गए चरण को फॉलो करें
- चरण-1 : एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- चरण-2 : एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर स्क्रूटनी आवेदन लिंक 2024 पर क्लिक करें।
- चरण-3 : मांगे गए सभी विवरणों को ठीक से भरें। भरने के बाद इन्हें एक बार चेक कर लें।
- चरण-4 :बोर्ड द्वारा तय किये गए शुल्क का भुगतान करें।
- चरण-5 :सबमिट करने से पहले आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़ लें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- छात्र अधिक जानकारी के लिए एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर कर सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation