महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) ने स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर ग्रेड बी प्री-परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे नीचे दिए लिंक या ऑफिशियल वेबसाइट से रोल नम्बर के आधार पर अपना परिणाम जाँच सकते हैं.
कुल 776 उम्मीदवार परीक्षा में सफल घोषित किये गये हैं. सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के कट ऑफ मार्क्स को भी आयोग ने अपने वेबसाइट पर जारी किया है.
कट ऑफ मार्क्स
सामान्य श्रेणी:
सामान्य - 55
महिला- 48
स्पोर्ट्स- 43
SC केटेगरी:
सामान्य- 50
महिला- 44
स्पोर्ट्स- 32
ST केटेगरी:
सामान्य- 47
महिला- 40
NT (B) केटेगरी
सामान्य- 54 पद
SBC केटेगरी
सामान्य- 51
NT (C) केटेगरी:
सामान्य- 55
OBC केटेगरी
सामान्य- 55
PH केटेगरी:
ब्लाइंडनेस या लो विज़न- 41
हियरिंग इम्पेयरमेंट- 34
लोकोमोटर डिसेबिलिटी या सेरेबल पाल्सी- 32
MPSC स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर ग्रेड बी प्री-एग्जाम का रिजल्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation