कक्षा 10 विज्ञान विषय के चैप्टर 14 का पीडीऍफ़ फॉर्मेट हिंदी में UP बोर्ड के छात्रों के लिए हम यहाँ उपलब्ध करा रहें हैं. ताकि छात्र आसानी से पूरे चैप्टर को समझ कर इसके सभी टॉपिक्स पर अपनी अच्छी पकड़ बना सकें. क्यूंकि किसी भी चैप्टर पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए छात्रों को पहले उस चैप्टर को अच्छी तरह समझना तथा पढ़ें हुए टॉपिक्स पर प्रैक्टिस करना ज़रूरी है.
UP बोर्ड में हुए पाठ्यक्रम के बदलाव के बाद अब ncert की किताबें ही छात्रों के लिए अनिवार्य कर दी गई है तथा UP बोर्ड द्वारा उठाया यह कदम छात्रों के हित में नए सत्र से काफी लाभप्रद होने की संभावना है. बस ज़रूरत है तो इतनी की छात्र बदले पाठ्यक्रम के अनुसार अपने पढाई की रणनीति अभी से तैयार कर आगे बढ़ें.
यहाँ छात्र नीचे दिए गए चैप्टर के लिंक पर क्लिक कर के आसानी से टॉपिक्स को समझ सकते हैं तथा साथ ही साथ इस चैप्टर में उपलब्ध प्रश्नों को हल कर अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर सकते हैं. हम यहाँ छात्रों के लिए इस चैप्टर के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स को नीचे अंकित कर रहे हैं ताकि छात्र पढ़ते समय सभी टॉपिक अच्छी तरह कवर करें.
इंजीनियरिंग या मेडिकल: एक छात्र के लिए बेहतर करियर विकल्प क्या है?
1. उर्जा के उत्तम श्रोत
2. उर्जा के पारंपरिक श्रोत
3. जीवाश्मी इंधन
4. तापीय विधुत संयंत्र
5. जल विधुत संयंत्र
6. उर्जा के पारंपरिक श्रोत के उपयोग के लिए प्रोधोगिकी में सुधार
7. वैकल्पिक अथवा गैर पारंपरिक उर्जा श्रोत
8. सौर उर्जा
9. समुन्द्रों से उर्जा
10. भूतापीय उर्जा
11. नाभिकीय उर्जा
पूरे चैप्टर को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation