नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉवर डेवलपमेंट एंड पंचायती राज जिसे सामान्यतः NIRDPR र के नाम से जाना जाता है, ने विषयगत विशेषज्ञ (डेटा विश्लेषण, रणनीति विकास, क्षमता निर्माण आदि) समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद के लिए योग्य उम्मीदवार 7 दिसंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 दिसंबर 2017
रिक्ति विवरण:
• पीएमए प्रमुख
• उप पीएमए प्रमुख
• थैमैटिक एक्सपर्ट (स्ट्रेटेजी डेवलपमेंट)
• थैमैटिक एक्सपर्ट (एसेसमेंट एंड सर्टिफिकेशन)
• थैमैटिक एक्सपर्ट (क्षमता निर्माण)
• थैमैटिक एक्सपर्ट (स्टैंडर्ड एंड क्वालिटी एश्योरेंस)
• थैमैटिक एक्सपर्ट (सोशल ब्रांड मैनेजमेंट)
• थैमैटिक एक्सपर्ट (डेटा एनालिसिस)
• थैमैटिक एक्सपर्ट (फाइनेंस)
• थैमैटिक एक्सपर्ट (रिसर्च एंड पॉलिसी)
• थैमैटिक एक्सपर्ट (आईईसी और आईसीटी)
• थैमैटिक एक्सपर्ट (एमआईएस)
• थैमैटिक एक्सपर्ट (प्रोक्योरमेंट)
पात्रता (योग्यता) मानदंड
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
पीएमए प्रमुख: किसी भी अनुशासन में स्नातकोत्तर, न्यूनतम 20 वर्षों के व्यावसायिक अनुभव के साथ कम से कम 5 वर्षों तक सामाजिक/ग्रामीण/शैक्षणिक/कौशल परियोजनाओं में नेतृत्व की भूमिका निभाया हो..
उप पीएमए प्रमुख: किसी भी अनुशासन में स्नातकोत्तर, न्यूनतम 12 वर्ष के व्यावसायिक अनुभव के साथ कम से कम 5 वर्षों तक सामाजिक/ग्रामीण/शैक्षिक/कौशल परियोजनाओं में नेतृत्व भूमिका.
अन्य पदों हेतु निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए दिए विस्तृत अधिसूचना देखें.
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2017 है.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation