उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर), गोरखपुर ने स्पोर्ट्स कोटा वर्ष 2018-1819 के लिए ग्रुप-सी पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 15 अक्टूबर 2018 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या - - NER/RRC/SQ/2018-19
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15 अक्टूबर 2018 (05:00 अपराह्न)
रिक्ति विवरण:
कुल पद - 21
- एथलेटिक्स (पुरुष) - 01 पद
- एथलेटिक्स (महिलाएं) - 01 पद
- क्रिकेट (पुरुष) - 02 पद
- हैंड-बॉल (पुरुष) - 02 पद
- हैंड-बॉल (महिलाएं) - 03 पद
- कबड्डी (पुरुष) - 03 पद
- वॉली बॉल (पुरुष) - 02 पद
- बास्केट बॉल (पुरुष) - 01 पोस्ट
- बास्केट बॉल (महिलाएं) - 02 पद
- कुश्ती (पुरुष) - 01 पद
- स्वीमिंग (पुरुष) - 01 पद
- वेट लिफ्टिंग (महिलाएं) - 02 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
1900/2000 ग्रेड-पे पदों के लिए - 12वीं कक्षा उत्तीर्ण.
2400 ग्रेड-पे पद (तकनीकी) के लिए - साइंस सब्जेक्ट जैसे -मैथ्स या फिजिक्स से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष.
2800 ग्रेड पे पद के लिए - स्नातक
खेल मानदंड:
- विश्व कप (जूनियर/सीनियर केटेगरी)/विश्व चैम्पियनशिप (जूनियर/सीनियर केटेगरी)/एशियाई खेलों (सीनियर केटेगरी)/कॉमन वेल्थ गेम्स (सीनियर केटेगरी) में देश का प्रतिनिधित्व किया हो या
- कॉमन वेल्थ चैम्पियनशिप (जूनियर/सीनियर केटेगरी)/एशियाई चैंपियनशिप/एशिया कप (जूनियर/सीनियर केटेगरी)/साउथ एशियन फेडरेशन (एसएएफ) खेलों (सीनियर केटेगरी/यूएसआईसी (विश्व रेलवे) चैम्पियनशिप (सीनियर केटेगरी) में कम से कम तीसरा स्थानन हासिल किया हो (या)
- सीनियर/यूथ/जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कम से कम तीसरा स्थान हासिल किया हो (या)
- भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के तहत आयोजित राष्ट्रीय खेलों में कम से कम तीसरा स्थान हासिल किया हो या
- भारतीय विश्वविद्यालयों की एसोसिएशन के तहत आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप में कम से कम तीसरा स्थान हासिल किया हो (या)
- फेडरेशन कप चैम्पियनशिप में प्रथम श्रेणी (सीनियर केटेगरी)
आयु सीमा:
18 से 25 साल
चयन प्रक्रिया:
चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा-
- खेल प्रदर्शन का परीक्षण
- साक्षात्कार तथा खेल में उपलब्धि, शैक्षणिक योग्यता आदि के परिक्षण के आधार पर.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 15 अक्टूबर 2018 से पहले http://www.ner.indianrailways.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
Comments