नॉर्थ वेंस्टर्न रेलवे ने 10 लेवल I एवं II (स्काउट्स एवं गाइड्स) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
रोजगार समाचार सप्ताह: 01/2017(एसएण्डजी/आरआरसी/एनडब्ल्यूआर)
महत्वपूर्ण तिथि:
•आवेदन आरंभ होने की तिथि: 30 जून 2017
•आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2017
पदों का विवरण
•लेवलl I- 08 पद
•लेवल II-02 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
•लेवलl I – न्यूनतम 10वीं पास या आइटीआइ या समकक्ष या एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा प्रदत्त नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट.
•लेवल II – न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास या समकक्ष.
आयु सीमा लेवल II (स्काउट्स एवं गाइड्स) के लिए – 18-28 वर्ष
आयु सीमा लेवल I (स्काउट्स एवं गाइड्स) के लिए – 18-31 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 30 जुलाई 2017 तक इस पते पर भेजें – असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर (रिक्रूटमेंट), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, पॉवर हाउस रोड, डीआरएम ऑफिस के सामने, जयपुर - 302006.
आवेदन शुल्क
सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: रु. 500/-
एससी/एसटी: रु. 250/-
विस्तृत अधिसूचना
हिमाचल प्रदेश PSC ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये, जल्द करें आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने खोला नौकरियों का पिटारा; 5696 राजस्व क्लर्क, पुलिस सब-इंस्पेक्टर व अन्य
14000+ सरकारी नौकरी: ASI, ड्राईवर, कुक, खलासी, स्वीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य विभिन्न पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation