CBSE नहीं NTA कंडक्ट करेगी JEE Main और NEET, जानें कब-कब होगी परीक्षा और कैसे करें आवेदन?

Aug 16, 2018, 16:10 IST

इस वर्ष से JEE Main और NEET की परीक्षाएँ साल में दो बार आयोजित की जायेंगी. जिससे अब विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना आसान हो जाएगा. इस लेख में हम विद्यार्थियों को JEE Main 2019 और NEET 2019 की परीक्षाओं से सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.

NTA will conduct JEE main and NEET
NTA will conduct JEE main and NEET

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेशानुसार, Joint Entrance Examination Main (JEE Main) और National Eligibility and Entrance Test (NEET) जैसी देश की दो सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं का आयोजन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करेगी. विद्यार्थी JEE Main और NEET की परीक्षाएँ अब साल में दो बार दे सकेंगे. ये दोनों परीक्षाएँ ऑनलाइन माध्यम से कंडक्ट करवाई जायेंगी.

अब तक JEE Main और NEET की परीक्षाएँ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कंडक्ट की जाती थी. JEE Main की परीक्षा प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIITs) और केंद्र सरकार/राज्य सरकार वित्त पोषित संस्थान (GFTIs) में विद्यार्थियों को दाखिला देने के लिए कंडक्ट की जाती थी. वहीँ दूसरी और विद्यार्थी NEET की परीक्षा को क्रैक कर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं.

आज हम इस लेख में विद्यार्थियों को JEE Main और NEET की परीक्षाओं से सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे.

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2018-2019 की सूची

JEE Main और NEET 2019: Tentative Schedule

Events

JEE Main 2019

NEET 2019

Jan

April

Feb

May

Online Submission of Application forms

Sep 1 to Sep 30, 2018

2nd week of Feb

Oct 1 to Oct 31, 2018

2nd week of Mar 2019

Dates of examinations (8 Sittings)

Jan 6 to Jan 20, 2019

April 7 to April 21, 2019

Feb 3 to Feb 17, 2019

May 12 to May 26, 2019

Declaration of results

1st week of Feb 2019

1st week of May 2019

1st week of Mar 2019

1st week of June 2019

JEE Main and NEET 2019: Eligibility criteria

कारक

JEE Main

NEET

योग्यता परीक्षा (Qualifying Exam)

कक्षा 12वीं या समकक्ष में Physics, Chemistry, Maths, English के साथ-साथ अन्य कोई विषय पढ़ा हो.

कक्षा 12वीं या समकक्ष में Physics, Chemistry, Biology/Biotechnology, English के साथ-साथ अन्य कोई विषय पढ़ा हो.

जन्म तिथि

उम्मीदवार जिनकी जन्म तिथि

1 अक्टूबर, 1994 या उसके बाद की हो 

उम्मीदवार जिनका जन्म 7 मई 1994 और 1 अक्टूबर 2003 के बीच हुआ हो

योग्यता अंक

(Qualifying Marks)

कक्षा 12वीं में कम से कम 75% अंक या फिर कक्षा 12वीं के टॉप 20 शतमक में (SC/ST अभ्यर्थियों के कक्षा 12वीं में 75% अंक मार्क्स)

PCB विषयों में कुल न्यूनतम अंक

UR - 50%,

OBC/SC/ST - 40%,

PWD - 45%

प्रयासों की संख्या

3

कोई सीमा नहीं

 

नोट:

अगर NTA द्वारा JEE Main और NEET की परीक्षा के लिए Eligibility criteria में कुछ भी बदलाव किया जाता है, तो हम उसे तुरंत अपडेट कर देंगे.

JEE Main और NEET 2019 का आवेदन पत्र कैसे भरें?

1. सबसे पहले छात्र NTA की की वेबसाइट nta.ac.in पर जाना पड़ेगा.

2. JEE Main का आवेदन पत्र भरने के लिए विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग वाले लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा और NEET का आवेदन पत्र भरने के लिए विद्यार्थियों को मेडिकल वाले लिंक पर.

3. इसके बाद विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन वाले बटन पर क्लिक करके JEE Main या NEET का आवेदन पत्र भर सकते हैं.( रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक अभी तक ओपन नहीं हुआ है )

JEE Main और NEET 2019: ज़रूरी दस्तावेज़

विद्यार्थियों को JEE Main या NEET का आवेदन पत्र भरते समय निम्नलिखित दस्तावेजों को अपने पास रखना चाहिए.

  • कक्षा 10वीं और 12वीं  की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • अपने और अपने अभिभावक के हस्ताक्षर
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि आवश्यकता हो)
  • आय प्रमाणपत्र (यदि आवश्यकता हो)

निष्कर्ष:

इस वर्ष से JEE Main और NEET की परीक्षाएँ साल में दो बार आयोजित की जायेंगी. जिससे अब विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना आसान हो जाएगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह विद्यार्थियों को पूरे वर्ष बर्बाद किए बिना परीक्षा के लिए उपस्थित होने का अतिरिक्त अवसर देगा. ग्रामीण विद्यार्थियों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए, NTA उप-जिला और जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी नज़र रखेगा.

जानिये क्यों लेनी चाहिए JEE और NEET की तैयारी के लिए आपको भी ऑनलाइन क्लासेज?

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News