पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी 2019 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 22 जनवरी 2019
रिक्ति विवरण:
ऑफिसर/दाहेज- 1 पद
ऑफिसर/दिल्ली- 1 पद
सीनियर ऑफिसर/दाहेज/कोचि- 4 पद
मैनेजर/दिल्ली- 12 पद
मैनेजर/दाहेज (मेकेनिक्ल)- 12 पद
मैनेजर/दाहेज (इंस्ट्रूमेंटेशन & कंट्रोल)- 12 पद
मैनेजर/दाहेज (केमिकल)- 12 पद
जीएम/दाहेज- 18 पद
जूनियर असिस्टेंट (आईटी)- 3 पद
जूनियर असिस्टेंट (एफ & ए)- 3 पद
असिस्टेंट (एचआर)- 9 पद
असिस्टेंट (सीएसआर)- 9 पद
असिस्टेंट (आईटी)- 9 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
ऑफिसर/दाहेज- केमिस्ट्री में डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी या केमिकल/एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिग्री.
ऑफिसर/दिल्ली- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रथम श्रेणी में फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री.
सीनियर ऑफिसर/दाहेज/कोचि- नॉटिकल साइंस/मरीन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन.
मैनेजर/दिल्ली- सीए/आईसीडब्ल्यूए 55% अंकों के साथ या एमबीए.
मैनेजर/दाहेज (मेकेनिकल)- मेकेनिल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री.
मैनेजर/दाहेज (इंस्ट्रूमेंटेशन & कण्ट्रोल) इंस्ट्रूमेंटेशन/इंस्ट्रूमेंटेशन & कंट्रोल इंजीनियरिंग में फुल टाइम बैचलर.
मैनेजर/दाहेज (केमिकल)- केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री.
जीएम/दाहेज- फायर & सेफ्टी में फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री.
जूनियर असिस्टेंट (आईटी)- बीसीए/डिप्लोमा (आईटी/सीएस/इलेक्ट्रॉनिक्स)
जूनियर असिस्टेंट (एफ & ए)- बैचलर डिग्री.
असिस्टेंट (एचआर)/असिस्टेंट (सीएसआर)- किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन.
असिस्टेंट (आईटी)- बीसीए/डिप्लोमा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार पीएलएनजीएल के ईमेल aaplication2019@petronetlng.org द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2019 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation