कुछ आवश्यक स्टेशनरी,जिसे कॉलेज स्टूडेंट्स को हमेशा पास रखना चाहिए

बहुत पहले पढ़ाई लिखाई में सहयोगी स्टेशनरी से जुड़े सभी सामान बहुत सिंपल और सामान्य से हुआ करते थें.

Nov 1, 2017, 15:21 IST
Stationery must-haves for every college student
Stationery must-haves for every college student

बहुत पहले पढ़ाई लिखाई में सहयोगी स्टेशनरी से जुड़े सभी सामान बहुत सिंपल और सामान्य से हुआ करते थें. लेकिन 21 वीं सदी के इस चकाचौंध में इनका स्वरुप भी बहुत बदल गया है. 90 के दशक से तो स्टेशनरी के समान बड़े ही आकर्षक डिजाइनों में आने लगे हैं. बचपन में माता पिता ऐसे फलों के डिजाइन वाले इरेजर खरीदते थें कि उनके सेप और उनके स्मेल से ही मन आनंदित हो उठता था. यही स्थिति अन्य स्टेशनरी का भी है. बचपन में हम आकर्षक डिजाइन वाली फोल्डरों को खरीदने की लिए जिद करते और उसे क्लास में ले जाना गर्व की बात समझते थें. ध्यान रखिये आज कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद भी आपकी वो आवश्यक्ताएं समाप्त नहीं हुई हैं, बल्कि समय के साथ उनमें इजाफा ही हुआ है. अतः कॉलेज शुरू होने से पहले या फिर कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान आपके पास निम्नांकित स्टेशनरी अवश्य होनी चाहिए.

नोटपैड

जब आप पढ़ाई करते हैं या फिर पढ़ाई के लिए जा रहे हैं, तो एक कॉलेज स्टूडेंट्स के रूप में आपके पास एक नोटपैड अवश्य होने चाहिए. नोटपैड हमेशा विषय और आवश्यक्ता के अनुरूप रखें. अगर क्लास में नोट्स बनाने हैं या फिर पूरे लेक्चर को लिखना है, तो इसके लिए अधिक पन्ने वाली हैवी नोट पैड रखें. आज कल बाजार में अलग-अलग रोचक नामों वाले नोट पैड उपलब्ध हैं.अपनी इच्छा या रूचि के अनुसार आप कोई भी खरीद सकते हैं. एक नोट पैड हमेशा अपने साथ रखें.

स्टिकी नोट्स

अपने डेली रूटीन में हम बहुत सारे काम तो करते तो हैं लेकिन उन्हें समय पर नहीं कर पाने क अफ़सोस रहता है. साथ ही व्यस्त दिनचर्या में कई सारे छोटे से दिखने वाले लेकिन महत्वपूर्ण कार्य हमसे छूट जाते हैं. अतः इन परिस्थितियों से बचने के लिए हमेशा अपने पास एक स्टिकी नोट्स अवश्य रखें. ज्यों ही कार्य याद आये या फिर किसी द्वारा बताया जाय,तो उसे तत्काल नोट कर लीजिये.

स्टिकी नोट्स आपके द्वारा कुछ विशेष दिन, सप्ताह या महीने में पूरा करने वाले आवश्यक कार्यों को  ट्रैक करने का एक शानदार तरीका है.

पेन स्टैंड

घर में अक्सर ऐसा होता है कि जब हम कुछ लिखने बैठते हैं तो हमें लिखने के लिए पेन ही नहीं मिलता. इसका मुख्य कारण है उनका इधर उधार रखा जाना. इसलिए पेन पेन्सिल आदि को एक पेन स्टैंड में रखें ताकि जरुरत पड़ने पर वे तत्काल आपको मिल जाये तथा उसे ढूंढने में आपका समय बर्बाद न हो.

रीडिंग लैम्प

चूँकि आप कॉलेज स्टूडेंट हैं और हो सकता है कि आप या तो डे स्कॉलर हों या फिर हॉस्टल या पीजी में रहते हों. इन दोनों ही स्थितियों में आपको पढ़ने के लिए रीडिंग लैम्प का प्रयोग करना चाहिए. अगर आप हॉस्टल या पीजी में रहते हैं तो इससे आपके रूम मेट को परेशानी नहीं होगी तथा आप भी किसी दूसरे को बिना परेशान किये अपनी पढ़ाई एकग्रता के साथ कर पायेंगे. दूसरी तरफ यदि आप अपने माता पिता के साथ रहते हैं तब भी आपको रीडिंग लैम्प पर ही पढ़ाई करने की कोशिश करनी चाहिए. इससे घर के अन्य सदस्यों के साथ साथ आप स्वयं भी डिस्टर्ब नहीं होंगे तथा लम्बे समय तक बिना किसी व्यवधान के अध्ययन कर सकेंगे.

मार्कर

हर कॉलेज स्टूडेंट की पढ़ाई के दौरान नोट्स बनाने की जरुरत पड़ती है. नोट्स में कुछ बिंदु ऐसे होते हैं जो ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं तथा उन्हें हमेशा याद रहना चाहिए. इसके साथ साथ हेड लाइन, सब हेडलाइन को दर्शाना भी जरुरी होता है ताकि आवश्यक्ता पड़ने पर आप आसानी से सभी महत्वपूर्ण और आवश्यक तथ्यों को याद कर सकें. इसके लिए हमेशा मार्कर का इस्तेमाल करें. मार्कर का कलर आप अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं लेकिन ध्यान रखिये कि आपके नोट्स में मार्कर से हाईलाईट किये गए तथ्य स्पष्ट दिखाई दें.

कैलकुलेटर

यदि आप गणित, साइंस या कॉमर्स के स्टूडेंट्स हैं, तो कैलकुलेशन के लिए आपको अपने पास एक कैलकुलेटर अवश्य रखना चाहिए. अन्यथा बड़ी संख्याओं की गणना करने में आपका बहुत समय बर्बाद होगा तथा कभी कभी गणनाओं के गलत होने की भी आशंका होती है. आजकल बाजार में कई तरह के कैलकुलेटर उपलब्ध हैं. आप अपनी आवश्यक्ता तथा बजट के अनुसार जैसा चाहें वैसा खरीद सकते हैं.

निष्कर्ष

अतः एक कॉलेज स्टूडेंट्स के रूप में आप प्रारंभिक अवस्था में बहुत महत्वपूर्ण नहीं दिखने वाले इन स्टेशनरी आइटमों की लिस्ट हमेशा अपने पास रखें. इससे आप अपने अध्ययन से जुड़े सभी कार्यों को बड़ी आसानी से कर पायेंगे तथा आपकी एक सीरियस एवं अनुशासन प्रिय छात्र की छवि बनेगी.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News