दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने बिलासपुर डिवीजन में अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. ऑनलाइन आवेदन कल यानी 11 सितंबर 2021 से शुरू होंगे और 10 अक्टूबर 2021 को समाप्त होंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को apprenticeshipindia.org पर आवेदन करना होगा.
SECR ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - secr.indianrailways.gov.in पर विभिन्न ट्रेडों जैसे COPA, स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन आदि के तहत 432 अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
1.आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 11 सितंबर 2021
2.आवेदन की अंतिम तिथि - 10 अक्टूबर 12021
एसईसीआर रिक्ति विवरण:
ट्रेड अप्रेंटिस - 432 पद
1.कोपा - 90
2. स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) - 15
3. स्टेनोग्राफर (हिंदी) - 15
4. फिटर - 125
5.इलेक्ट्रीशियन - 40
6.वायरमैन - 25
7.इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 06
8.आरएसी मैकेनिक - 15
9.वेल्डर - 20
10.प्लम्बर - 04
11.पेंटर - 10
12.कारपेंटर - 13
13.मशीनिस्ट - 05
14. टर्नर - 05
15. शीट मेटल वर्कर - 05
16.ड्राफ्टमैन/सिविल - 04
17.गैस कटर - 20
18.ड्रेसर - 02
19.मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन पैथोलॉजी -03
20.मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन कार्डियोलॉजी - 02
21.हॉस्पिटल और ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर में मैकेनिक मेडिकल इक्विपमेंट - 01
22.डेंटल लैब टेक्निशियन - 02
23.फिजियोथेरेपी टेक्निशियन - 02
24.हॉस्नपिटल वेस्ट मैनेजमेंट टेक्निशियन - 01
25.रेडियोलॉजी टेक्निशियन - 02
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
10वीं कक्षा 10+2 प्रणाली या इसके समकक्ष उत्तीर्ण. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास किया हो.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस पद आयु सीमा:
15 से 24 वर्ष
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस पद चयन प्रक्रिया:
चयन दोनों मैट्रिक (न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ और आईटीआई परीक्षा में दोनों को समान वेटेज देते हुए (स्थापना नियम 201/2017) दोनों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत आयु अंकों के औसत के आधार पर किया जाएगा.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन केवल वेब पते पर ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए https://apprenticeshipindia.org
Comments
All Comments (0)
Join the conversation