Rajasthan Police Constable Bharti 2025: राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल, 2025 से शुरू हो चुकी है। 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in, recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2025 है।
Rajasthan Police Constable Bharti 2025: राजस्थान पुलिस भर्ती की हाइलाइट्स
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुकी है, जिसमें कांस्टेबल के लिए 9617 पद भरे जाने हैं। यह भर्ती राज्य के विभिन्न जिलों, इकाइयों और बटालियनों में पुलिस दूरसंचार विभाग में कांस्टेबल (सामान्य), चालक, बैंड और ऑपरेटर और चालक के पदों के लिए की जा रही है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई तालिका में दी गई है:
विभाग का नाम | राजस्थान पुलिस विभाग |
पद का नाम | कांस्टेबल (Constable) |
कुल रिक्तियां | 9617 पद |
शैक्षणिक योग्यता | न्यूनतम 12वीं पास |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.police.rajasthan.gov.in |
नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक |
Rajasthan Police Bharti 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2025 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास कर चुके इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
जनरल कैटेगिरी के लिए आयु सीमा 18 से 23 के बीच निर्धारित की गई है। वहीं, रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी।
How To Apply Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 वन टाइम रजिस्ट्रेशन करके Apply Now पर क्लिक करें।
स्टेप 3 वेबसाइट पर जहां “Constable Recruitment 2025” लिखा है लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4 जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 5 मांगी गई जरूरी डिटेल्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।
स्टेप 6 आवेदन शुल्क जमा करें।
स्टेप 7 आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना ना भूलें।
12th Pass Govt Jobs 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीस/ईडब्ल्यूएस: 600 रुपये
- एससी/एसटी/बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस (टीएसपी और सहरिया सहित): 400 रुपये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation