रामजस फाउंडेशन ने पीजीटी और अन्य 37 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों (27 मई 2017) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिन (27 मई 2017) तक
रामजस फाउंडेशन में पदों का विवरण:
पद का नाम
• पीजीटी (जैव) - 1 पद
• ओजीटी (एनजीजी) - 1 पद
• टीजीटी (अंग्रेजी- 6 पद
• टीजीटी (संस्कृत): 8 पद
• टीजीटी (गणित): 5 पद
• टीजीटी (एन साइंस): 6 डाक
• टीजीटी (सामाजिक विज्ञान): 4 पद
• पीईटी: 2 पद
• टीजीटी विशेष शिक्षा शिक्षक: 1 पद
• L.D.C. : 3 पद
पीजीटी और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
• पीजीटी (जैव): उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या विशिष्ट विषय में समकक्ष योग्यता प्राप्त की हो.
• ओजीटी (इंजीनियरिंग): उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजिनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया हो.
• टीजीटी और पीईटी: विशिष्ट विषय में स्नातक डिग्री या इसके बराबर. बी.एड. या समकक्ष माध्यमिक स्तर तक हिंदी का कार्य ज्ञान हो.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
पीजीटी और अन्य पदों के लिए आयु सीमा:
पीजीटी / ओजीटी- 36 साल
टीजीटी / पीईटी - 30 साल
L.D.C. : 27 साल
(सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / महिला को आयु में छूट दी गई है)
रामजस फाउंडेशन में विभिन्न पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार वेबसाइट www.Ramjasfoundation.com के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विज्ञापन की प्राप्ति की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों (27 मई 2017) के भीतर है.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
RAMJAS.png
सीपीसीएल में इंजीनियरिंग असिस्टेंट और अन्य 56 पदों के लिए करें आवेदन
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
भारतीय सेना में शामिल होना चाहते है? तो 30 जून के पहले करें आवेदन
DTCP, आंध्र प्रदेश में डिप्लोमा एपेंटिस के 252 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation