Rashtriya Aay Yogyata Pariksha Admit Card 2024 OUT: हाल ही में आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि, स्थान और परीक्षा के दिन के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सहित आवश्यक जानकारी शामिल है।
यहां देखें:
आधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षा 10 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कुल 378 केंद्र बनाए गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए कुल 157018 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें कि इसके लिए उन विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए थे, जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 7 की परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच प्रतिशत छूट) अंक प्राप्त किए हों तथा वह सत्र 2024-25 में किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में कक्षा 8 की पढ़ाई कर रहे हों। परीक्षा में सफल होने वाले प्रदेश के 15143 छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक एक हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
राष्ट्रीय आय योग्यता परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक
राष्ट्रीय आय पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। राष्ट्रीय आय पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड के लिए यहां क्लिक करें | |
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा 2025-26 आवश्यक निर्देश के लिए क्लिक करें |
Rashtriya Aay Yogyata Pariksha Admit Card 2024 Download Kaise Kare?
अगर आपने राष्ट्रीय आय पात्रता परीक्षा 2024 के लिए रजिस्टर किया है, तो आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए कदम फॉलो कर सकते हैं:
चरण 1: सबसे पहले आप राज्य शिक्षा विभाग की वेबसाइट ओपन करें।
चरण 2: फिर होम पेज पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: इसके बाद नई लॉगिन विंडो में, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर भरें।
चरण 4: आपको एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चरण 5: इसे पीडीएफ फाइल में सेव करें और प्रिंट करें।
आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार:-
1. सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है की वे अपने प्रवेश पत्र का साफ(Clean) प्रिंट सफेद पेज में ही निकलवाएं।
2. प्रवेश पत्र को कंप्यूटर के माध्यम से ही निकालें।
3. प्रवेश पत्र में किसी भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कोई भी परिवर्तन न करे, यदि ऐसा पाया जाता है की आपने प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की छेड़खानी की है तो आपको परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा ।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation