RBI Assistant Admit Card 2020: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज यानि 03 फरवरी, 2020 को RBI असिस्टेंट एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने RBI असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे RBI की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in से RBI Assistant Admit Card 2020 डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दिए गये बॉक्स में फिल कर सबमिट करना होगा. RBI असिस्टेंट एडमिट कार्ड लिंक 15 फरवरी 2020 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.
RBI असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
RBI असिस्टेंट 2020 के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रारंभिक 14 और 15 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाना है. इस परीक्षा में 3 खंडों में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे. अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न- 30 अंक), न्यूमेरिकल एबिलिटी (35 प्रश्न- 35 मार्क्स का) और रीज़निंग एबिलिटी (35 प्रश्न- 35 मार्क्स), प्रत्येक सेक्शन के प्रश्नों के हल के लिए 20 मिनट का समय आवंटित किया जाएगा.
रिजर्व बैंक (RBI) ने उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल / एसएमएस पर RBI सहायक को डाउनलोड करने के लिए सूचना भेज दी है. एक बार उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वे RBI असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड विंडो तक पहुंच सकते हैं.
उम्मीदवार को अपने आरबीआई असिस्टेंट एडमिट कार्ड पर हाल ही में क्लिक किये गये फोटोग्राफ को अंकित करना होगा और एक फोटो पहचान प्रमाण आईडी के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना होगा.
RBI असिस्टेंट प्री परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों को RBI असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, इसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) होगी.
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 926 असिस्टेंट पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. जिनके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2020 थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation