REET Dress Code 2025: पहली बार फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक का उपयोग, गोपनीयता के लिए कई स्तरों पर निगरानी

Feb 21, 2025, 19:46 IST

REET Dress Code 2025:  राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 2025 राजस्थान में शिक्षक बनने के इच्छुक लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। शैक्षणिक तैयारी के अलावा, परीक्षा के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक है, जैसे ड्रेस कोड, आवश्यक दस्तावेज़ और परीक्षा कार्यक्रम। यह लेख आरईईटी 2025 परीक्षा के समय, ड्रेस कोड आवश्यकताओं और परीक्षा के दिन ले जाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है।

REET Dress Code 2025: जानें क्या पहने राजस्थान रीट परीक्षा में, यहाँ देखें ड्रेस कोड और परीक्षा के दिशा निर्देश
REET Dress Code 2025: जानें क्या पहने राजस्थान रीट परीक्षा में, यहाँ देखें ड्रेस कोड और परीक्षा के दिशा निर्देश

REET Dress Code 2025: राजस्थान रीट परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित की जा रही है.  लेवल 1 परीक्षा 27 फरवरी 2025 को सुबह के सत्र में आयोजित की जाएगी, जबकि लेवल 2 परीक्षा दो सत्रों में होगी- एक 27 फरवरी को दोपहर में और दूसरा 28 फरवरी को सुबह में। सुरक्षा जांच और सत्यापन के लिए पर्याप्त समय देने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर जल्दी पहुंचना चाहिए। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर आयोग द्वारा निर्धारित कपडे ही पहन कर जाने होंगे. 

  • परीक्षा 27 व 28 फरवरी को
  • सादा कपड़ों, चप्पल व सैंडल में आएंगे परीक्षार्थी
  • परीक्षा से एक घण्टा बंद हो जाएगा केन्द्र का मुख्य द्वार
  • परीक्षा केन्द्रों की होगी सीसीटीवी से निगरानी, लाइव देखेंगे अफसर
  • कंट्रोल रूम शुरू, 25 फरवरी से 24 घण्टे चलेगा

Dress Code और परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 27 से 28 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा में नकल रोकने व पारदर्शिता बनाए रखने के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है। बोर्ड पहली बार परीक्षा में फेस रिकॉग्नाइजेंशन तकनीक का उपयोग करेगा। इसमें प्रवेश-पत्र में लगी फोटो का बार कोड के जरिए परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित अभ्यर्थी से मिलान किया जाएगा। उसके फिंगर प्रिंट भी लिए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखेगा। परीक्षा के दौरान केन्द्र लाइव देखे जा सकेंगे। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश द्वार परीक्षा से एक घंटा पहले बंद हो जाएगा। अभ्यर्थी सादा कपड़ों, चप्पल या सैंडल में ही परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा केन्द्र पर किसी तरह की चेन या मैटल का आभूषण पहन कर आने की मनाही है।

बोर्ड प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 27 व 28 फरवरी को राजस्थान के समस्त जिलों में किया जाएगा। 27 फरवरी को प्रथम पारी में लेवल-1 तथा द्वितीय पारी में लेवल-2 के लिए तथा 28 फरवरी को तृतीय पारी में लेवल-2 के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। रीट परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 14 लाख 29 हजार 822 है। इसमें लेवल-1 में कुल परीक्षार्थी 3 लाख 46 हजार 625, लेवल-2 में कुल परीक्षार्थी 9 लाख 68 हजार 501 तथा दोनो लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी एक लाख 14 हजार 696 पंजीकृत है। इसमें 27 फरवरी को प्रथम पारी में 4 लाख 61 हजार 321, द्वितीय पारी में 5 लाख 41 हजार 599 तथा 28 फरवरी को 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। रीट परीक्षा के लिए कुल 1731 परीक्षा केन्द्र राज्य के 41 जिलों में निर्धारित किए गए हैं।

जिलेवार परीक्षा केन्द्र

सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि अजमेर में 57, अलवर में 74, बालोतरा में 11, बांसवाड़ा में 34, बारां में 34, बाड़मेर में 48, ब्यावर में 17, भरतपुर में 93, भीलवाड़ा में 51, बीकानेर में 45, बूंदी में 23, चितौड़गढ़ में 22, चुरू में 47, दौसा में 47, डीग में 41, धोलपुर में 31, डीडवाना-कुचामन में 20, डूंगरपुर में 44, हनुमानगढ़ में 39, जयपुर में 233, जैसलमेर में 13, जालौर में 26, झालावाड़ में 44, झुनझुनूं में 64, जोधपुर में 75, करौली में 26, खैरथल-तिजारा में 12, कोटा में 67, कोटपुतली-बहरोड़ में 36, नागौर में 25, पाली में 21, फलौदी में 12, प्रतागढ में 26, राजसमंद में 21, सलूम्बर में 16, सवाई माधोपुर में 34, सीकर में 51, सिरोही में 24, श्रीगंगानगर में 35, टोंक में 37 तथा उदयपुर में 55 परीक्षा केन्द्र होंगे।

जिलेवार अभ्यर्थी

उन्होंने बताया कि अजमेर में 55804, अलवर में 65954, बालोतरा में 7912, बांसवाड़ा में 28976, बारां में 23215, बाड़मेर में 37354, ब्यावर में 13734, भरतपुर में 74164, भीलवाड़ा में 41352, बीकानेर में 38321, बूंदी में 19757, चितौड़गढ़ में 20982, चूरू में 37087, दौसा में 47391, डीग में 23765, धौलपुर में 22313, डीडवाना-कुचामन में 20355, डूंगरपुर में 43834, हनुमानगढ़ में 37831, जयपुर में 270018, जैसलमेर में 8202, जालौर में 14174, झालावाड़ में 30996, झून्झूनु में 48251, जोधपुर में 64999, करौली में 31861, खैरतल-तीजारा में 12267, कोटा में 53780, कोटपूतली-बहरोड़ में 34294, नागौर में 22882, पाली में 16631, फलौदी में 9668, प्रतापगढ़ में 22225, राजसमन्द में 18544, सलूम्बर में 11771, सवाईमाधोपुर में 27004, सीकर में 41877, सिरोही में 13764, श्री गंगानगर में 37430, टोंक में 36925, उदयपुर में 56854 अभ्यर्थी है।

परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी

श्री शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के लिये महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ प्रवेश-पत्र, नीला अथवा काला पारदर्शी बॉल पॉईन्ट पेन, कोई एक मान्य फोटोयुक्त मूल आधार कार्ड पहचान-पत्र एवं इसके अनुपलब्ध होने पर ड्राइविंग लाईसेंस, निर्वाचन पहचान-पत्र आदि अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान-पत्र मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल, केलक्यूलेटर, ब्लूटुथ या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी आदि, किसी प्रकार का आभूषण, पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है। परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा। परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी।
परीक्षार्थी का परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घण्टा पूर्व पहुँचना अपेक्षित है, ताकि पुलिस द्वारा फ्रिस्किंग आदि समय से की जा सके। परीक्षार्थी को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। परीक्षार्थी को प्रथम पारी में प्रातः 9 बजे तथा द्वितीय पारी में अपरान्ह 2 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्ति से पूर्व परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति पर वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर, स्वप्रमाणित पहचान पत्र की प्रति नत्थी कर वीक्षक को आवश्यक रूप से जमा कराएं। परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र वीक्षक को सौपकर ही परीक्षा कक्ष से बाहर निकले। परीक्षार्थी ओ.एम.आर. की मूल प्रति वीक्षक को जमा कराकर केवल ओ.एम.आर. की अभ्यर्थी प्रति ही ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी को शर्ट एवं टी-शर्ट, कुर्ता, कुर्ती बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिसमें बड़े बटन नहीं लगे हो आदि एवं पैरो में पतले सोल की चप्पल, सेंडल पहनना अनुमत होगा। वेशभूषा में किसी भी प्रकार के मेटल से बने चैन, बटन आदि का उपयोग अनुमत नहीं होगा।

परीक्षार्थी को अनुचित साधन का उपयोग करते पाये जाने पर विधि के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। प्रश्न पत्र हल करने के उपरांत अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से ओ.एम.आर. आंसर शीट जाँच ले कि समस्त प्रश्नों के लिए एक विकल्प (गोला) भर दिया गया है। इसके लिए ही निर्धारित समय से 10 मिनिट का अतिरिक्त समय दिया गया है। नियमानुसार आवश्यकता वाले विशेष योग्यजन को इस परीक्षा में 50 मिनट का अतिरिक्त समय देय होगा। श्रतुलेखक हेतु परीक्षार्थी को दो दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक से सम्पर्क करना होगा। विस्तृत निर्देश हेतु www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET&2024 देखे।

REET 2025 परीक्षा समय

तारीख

बदलाव

समय

परीक्षा स्तर

27 फरवरी 2025

शिफ्ट 1

सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

स्तर 1

27 फरवरी 2025

शिफ्ट 2

अपराह्न 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक

लेवल 2

28 फरवरी 2025

शिफ्ट 1

सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

स्तर 1

REET 2025 ड्रेस कोड

परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने आरईईटी 2025 के लिए एक सख्त ड्रेस कोड की रूपरेखा तैयार की है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों को गहन तलाशी, फिंगरप्रिंट स्कैनिंग और चेहरे की पहचान जांच से गुजरना होगा। अयोग्यता से बचने के लिए ड्रेस कोड का पालन करना महत्वपूर्ण है। ड्रेस कोड सादगी पर जोर देता है, जिसमें कोई आभूषण, गहने या सहायक उपकरण नहीं होते हैं। उपयुक्त पोशाक के लिए दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं:

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड

  • आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट
  • पैंट या पाजामा
  • चप्पलें
  • कुर्ता और पायजामा (नए दिशानिर्देशों के अनुसार)

महिला अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड

  • सलवार सूट या साड़ी
  • आधी बांह का कुर्ता या ब्लाउज
  • चप्पलें
  • बालों के लिए साधारण रबर बैंड
  • कुर्ता और पायजामा (नए दिशानिर्देशों के अनुसार)

REET 2025 के लिए निषिद्ध वस्तुएँ

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में निम्नलिखित सामान ले जाने से बचना चाहिए। ड्रेस कोड का अनुपालन नहीं करने वालों को प्रवेश से वंचित किया जा सकता है:

  • आभूषण या धातु के सामान (जैसे, अंगूठियां, कंगन, झुमके, चेन)
  • मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और कैलकुलेटर सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
  • फैंसी सामान जैसे हेयरबैंड, क्लच आदि।
  • बंद जूते (जैसे, जूते)

REET 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

परीक्षा हॉल में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। यह आवश्यक है कि सभी दस्तावेज़ अच्छी स्थिति में हों और पंजीकरण के दौरान प्रदान की गई जानकारी से मेल खाते हों:

  1. प्रवेश पत्र: REET 2025 एडमिट कार्ड की एक मुद्रित प्रति।
  2. वैध फोटो पहचान पत्र: सरकार द्वारा जारी आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, या ड्राइवर का लाइसेंस।
  3. नीला बॉलपॉइंट पेन: ओएमआर शीट पर उत्तर अंकित करना।
Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News