RITES Recruitment 2025: रेल इंडिया तकनीकी एवं आर्थिक सेवा (RITES) ने ढेरों पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 31 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बी.टेक/बी.ई, डिप्लोमा धारक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार 31 जुलाई, 2025 तक आवेदन पूरा कर सकते हैं। उम्मीदवार RITES की ऑफिशियल वेबसाइट पर rites.com ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RITES Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
राइट्स लिमिटेड की ओर से निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बी.आर्क, बी.टेक, बी.ई, एम.ए (Economics/Transport Planning), एम.ई/एम.टेक या बी.प्लान की डिग्री होनी चाहिए। सभी पदों के अनुसार उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता तय की गई है।
RITES Recruitment 2025 Notification: आयु सीमा
सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग - अलग तय की गई है। अधिकतम उम्मीदवारों की उम्र 32 वर्ष से 41 वर्ष तय की गई है। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यू और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट नियमों के अनुसार तय की गई है।
RITES Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग - अलग तय किए गए हैं। जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, EWS, SSC, ST और PWD वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 330 रुपये तय किया गया है।
RITES Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवारों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, जो शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर होगी। जिसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा करना होगा। इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
RITES Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
राइट्स लिमिटेड में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप के जरिए अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:
स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाएं।
स्टेप 2 होम पेज पर, संबंधित भर्ती 2025 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 मांगी गई डिटेल्स जैसे - जन्म तिथि, योग्यता आदि दर्ज करें।
स्टेप 4 अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5 फॉर्म सब्मिट कर भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेना ना भूलें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation