इस सप्ताह के रोजगार समाचार में भारतीय रेलवे, रक्षा मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों में करीब 6850 रिक्त पदों से संबंधित अधिसूचना जारी किया गया है. इसके साथ ही देश बैंकिंग क्षेत्र के अग्रणी संस्थानों (आरबीआई, आईबीपीएस, और आईडीबीआई) ने भी भारी संख्या में वेकेंसी का घोषणा किया है जो इस सप्ताह के रोजगार समाचार में जारी की गई है.
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए निश्चित ही इतने बड़ी संख्या में रिक्तियों का निकलना एक सुनहरा अवसर है. इसके लिए जरुरी है कि उम्मीदवार ठीक से इन रिक्तियों के बारे में अध्ययन करें और संबंधित पदों के लिए अपने आवेदन समय से पहले भेजें. इसके लिए उन्हें पहले पात्रता मानदंड (शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा) आदि के बारे में भी जाकारी हासिल कर लेनी चाहिए.
हालांकि हर संगठनों ने रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम आवेदन आमंत्रित किया है लेकिन कुछ ऐसे भी संगठन है जहाँ ऑफलाइन मोड में आवेदन भेजना आवश्यक हैं. कई मामलों में दस्तावेजों के साथ हार्डकॉपी को भी करना आवश्यक है. इसके लिए आवश्यक हैकि उम्मीदवारों को पहले 'कैसे करें आवेदन’ के अंतर्गत सभी निर्देशों को पढना चाहिए.
इस सप्ताह के सप्ताह रोजगार समाचार द्वारा घोषित की गई रिक्तियां 10 वीं पास. 10 + 2 पास, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और डॉक्टरेट उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त हैं.
रिक्तियों के बारे में विस्तृत विवरण नीचे की तालिका से पाया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation