राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) राज्य भर के कुल 1454 केन्द्रों में 5 अगस्त से RAS प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आयोजन करने जा रहा है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट www. rpsc.rajasthan.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रशासनिक अधिकारी के 405 एवं राज्य सेवा के 575 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अप्रैल माह में अधिसूचना जारी किया था, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2018 था. इस पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. वैसे उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, वे मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य माने जायेंगे.
RPSC RAS प्रारंभिक परीक्षा 2018 में 200 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. उम्मीदवारों को प्रश्नों के हल के लिए 3 घंटे दिए जायेंगे. प्रश्न पत्र बैचलर लेवल के होंगे. प्रश्न सामान्य ज्ञान से होंगे जिसमें पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, आर्ट्स, करेंट अफेयर्स इत्यादि से प्रश्न शामिल होंगे.
Comments