Sarkari Naukari News: राज्य सभा के मानसून सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने संसद को सूचित किया कि पिछले डेढ़ वर्षो में कोविड महामारी के दौरान लगभग 1,59,615 लोगों को सरकारी नौकरी मिली हैI
समाचार एजेंसी एएनआई(ANI) की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने संसद में बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों में संघ लोक सेवा आयोग( Union Public Service Commission- UPSC), कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) में वर्ष 2020-21 और वर्ष 2021-2022 में लगभग 1,59,615 उम्मीदवारों का चयन हुआ हैI
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्य सभा में बताया कि, सरकारी नौकरी में चयनित 1,59,615 उम्मीदवारों में से 8,913 उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी में, 97,914 उम्मीदवारों का चयन एसएससी में और 52,788 उम्मीदवारों का चयन आईबीपीएस में हुआ हैI
केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि, वर्ष 2020-21 में 96,601 उम्मीदवारों का सरकारी नौकरियों में चयन हुआ जिसमें से यूपीएससी में 4,214, एसएससी में 68,891, और आईबीपीएस में 23,496 लोगों को सरकारी नौकरी मिली हैI
2021-2022 में 63,014 उम्मीदवारों कि भर्ती हुई जिनमें से यूपीएससी में 4,699, एसएससी में 29,023, और आईबीपीएस 29,292 उम्मीदवार चयनित हुए I केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि केन्द्रीय नौकरियों में भर्ती एक सतत् प्रक्रिया है जो कोविड महामारी के दौरान भी जारी रही I
कोविड-19 महामारी के कारण सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के लिए उम्मीदवारों को आयु में छूट और अतिरिक्त प्रयास देने के मुद्दे पर, CSE उम्मीदवारों द्वारा रिट याचिकाओं के माध्यम से भारत के सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष मामला भी लाया गया, भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णयों के आधार पर, मामले पर विचार किया गया और सिविल सेवा परीक्षा के संबंध में प्रयासों की संख्या और आयु-सीमा में मौजूदा प्रावधानों में परिवर्तन से इनकार कर दिया गया।
वर्ष 2022 में एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के संबंध में, एसएससी ने 01.01.2022 को आयु निर्धारित करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि तय करने का निर्णय लिया है। सामान्य तौर पर, इन परीक्षाओं के लिए आयु निर्धारित करने की निर्णायक तिथि 01.08.2022 या 01.01.2023 होती है, जो टियर- II परीक्षा के आयोजन की अनुसूची पर निर्भर करती है। जहां तक बैंकिंग क्षेत्र का संबंध है, चूंकि प्रत्येक वर्ष परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, इसलिए आयु में छूट का मुद्दा लागू नहीं होता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation