SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा 2017 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपना ऑनलाइन परीक्षा कॉल लेटर ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी.
भारतीय स्टेट बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा.
उम्मीदवार ध्यान दें कि एसओ भर्ती परीक्षा 25 नवंबर 2016 को आयोजित की जानी थी. इसके बाद इस परीक्षा को 22 जनवरी 2017 को आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया. लेकिन यूजीसी नेट परीक्षा के शेड्यूल के कारण बैंक ने परीक्षा की तिथि में फिर से परिवर्तन किया है.
अंतत:, उक्त परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि से पहले अर्थात 20 जनवरी, 2017 को कराने का निर्णय लिया गया है.
SBI ने संविदा के पदों एवं अन्य पदों के लिए कठिन चयन प्रक्रिया अपनायी है. संविदा पदों के लिए चयन शार्टलिस्टिंग व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. संविदा के अतिरिक्त सभी पदों के लिए चयन ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा अहमदाबाद, बैंगलोर, भोपान, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, पटना एवं तिरूवनंतपुरम के केद्रों पर आयाजित की जाएगी.
ऑनलाइन परीक्षा रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट एवं अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के परीक्षण के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा में प्रोफेशनल नॉलेज एसेसमेंट के भी 50 अंक शामिल होंगे. प्रोफेशनल नॉलेज पेपर के अतिरिक्त, सभी प्रश्न पत्र क्वालिफाइंग प्रकृति के होंगे. उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं में न्यूनतम अंक अर्जित करने होंगे.
इंटरव्यू के लिए योग्यता के लिए, उम्मीदवारों को प्रोफेशनल नॉलेज एसेसमेंट में बैंक द्वारा निर्धारित कट-ऑफ के बराबर या अधिक अंक अर्जित करने होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation