सिध काउंसिल ने संविदा के आधार पर भर्ती के लिए 03 फैकल्टी पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 22 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 मई 2017.
• वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि – 24 मई 2017
पदों का विवरण
• रिसर्च एसोशिएट (सिध) – 01 पद
• सीनियर रिसर्च फेलो (केमिस्ट्री) – 01 पद
• सीनियर रिसर्च फेलो (बॉटनी)- 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
रिसर्च एसोशिएट (सिध) – सीसीआइएम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से गुणपदम में एमडी (सिध) और सेंट्रेल/स्टेट रजिस्ट्रार ऑफ मेडिसीन/सिध में इनरोलमेंट और सूचीबद्ध जर्नल में शोध प्रकाशन.
• सीनियर रिसर्च फेलो (केमिस्ट्री)- एमएससी (केमिस्ट्री))/एम.फार्मा. (फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री)
आयु सीमा
• रिसर्च एसोशिएट (सिध) – 40 वर्ष
• सीनियर रिसर्च फेलो – 35 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन की स्कैन्ड कॉपी के साथ के ई-मेल आइडी scrichemistry@gmail.com & crisiddha@gmail.com पर पार्टिसिपेशन कन्फर्मेशन भेज कर 22 मई 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित शामिल हो सकते हैं.
इंटरव्यू का वेन्यू है - सिध सेंट्रेल रिसर्च इंस्टीट्यूट, अन्ना. गवर्नमेंट हॉस्पिटल कैंपस, अरूंम्बक्कम, चेन्नई– 600106.
Dr. YSRHU में सहायक प्रोफेसर के 77 पदों के लिए निकली वेकेंसी
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
CTSA में अपर डिवीजनल क्लर्क और अन्य 38 पदों के लिए 20 मई तक करें आवेदन
एम्स नई दिल्ली में निकली जूनियर रेजिडेंट के 207 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation