सिक्किम यूनिवर्सिटी ने गेस्ट फैकल्टी के रिक्त 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 17 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 17 जुलाई 2018
पदों का विवरण
गेस्ट फैकल्टी: 25
• एजुकेशन: 04 पद
• मैनेजमेंट: 02 पद
• मास कम्युनिकेशन : 02 पद
• टूरिज्म : 01 पद
• चीनी : 02 पद
• हिंदी: 01 पद
• एन्थ्रोपोलॉजी: 02 पद
• जिओग्राफी : 01 पद
• साइकोलॉजी: 01 पद
• केमिस्ट्री: 01 पद
• कंप्यूटर एप्लीकेशन: 02 पद
• हॉर्टिकल्चर: 01 पद
• माइक्रोबायोलॉजी: 01 पद
• जूलोजी : 01 पद
• इंटरनेशनल रिलेशन: 02 पद
• पीस एंड कांफ्लिक्ट्स स्टडीज एंड मैनेजमेंट: 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
गेस्ट फैकल्टी: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित स्पेशलिटी वाले विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होनी चाहिए तथा उसे एनईटी परीक्षा या पीएचडी होनी चाहिए.
संकाय : स्पेशलिटी वाले विषय
• एजुकेशन: मास्टर डिग्री/एम एड.
• मैनेजमेंट: परफॉरमेंस मैनेजमेंट/स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट/बिज़नस स्टेटिस्टिक्स/कंप्यूटर एंड इनफार्मेशन सिस्टम.
• मास कम्युनिकेशन : मिनिमम क्वालिफिकेशन
• टूरिज्म : कंप्यूटर एप्लीकेशन इन टूरिज्म,टूरिज्म प्लानिंग एंड डेवलपमेंट/ग्लोबल टूरिज्म तथा जिओग्राफी. अन्य संकायों से सम्बंधित स्पेशलिटी वाले विषय की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन प्रक्रिया
पात्र उम्मीदवार 17 जुलाई 2018 को निम्न वेन्यू पर आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं-एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक 6 वें मील के पास, समदुर, पीओ में- ताडोंग, गंगटोक.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation