रेलवे भर्ती बोर्ड ने साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता अप्रेंटिस परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया गया है. वैसे उम्मीदवार जो साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता अप्रेंटिस परीक्षा 2019 में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ser.indianrailways.gov.in से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 1785 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये थे. उम्मीदवारों ने रेलवे द्वारा घोषित इन पदों के लिए नवंबर 2018 में आवेदन किया था.
कैरिज एंड वैगन डिपो, फ़्लैश बट वेल्डिंग प्लांट, इलेक्ट्रिकल लोको शेड, डीजल शेड, ट्रैक मशीन वर्कशॉप, इंजीनियरिंग वर्कशॉप, ईएमयू जैसे रेलवे के विभिन्न संगठनों में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु यह अधिसूचना जारी किया था.
50% अंकों के साथ 10वीं परीक्षा पास करने के साथ प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई पास उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था.
रेलवे में 1785 अप्रेंटिस पदों के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन
दक्षिण पूर्वी रेलवे ने अप्रेंटिस के 1785 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 22 नवंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 22 अक्टूबर 2018
आवेदन की अंतिम तिथि- 22 नवंबर 2018
पदों का विवरण:
अप्रेंटिस- 1785 पद
खड़गपुर वर्कशॉप- 360 पद
सिग्नल एवं टेलिकॉम वर्कशॉप, खड़गपुर- 87 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप, खड़गपुर- 120 पद
एसएसइ (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर- 28 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो खड़गपुर- 121 पद
डीजल लोको शेड, खड़गपुर- 50 पद
एसआर. डीईई(जी) खड़गपुर- 90 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल खड़गपुर- 40 पद
ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर- 40 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/सन्त्रागाछी- 36 पद
एसआर. डीईई (जी) चक्रधरपुर- 93 पद
इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर- 30 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो चक्रधरपुर- 65 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा- 72 पद
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/एसआईएनआई- 100 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/एसआईएनआई- 7 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/चक्रधरपुर- 26 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बोंदापुन्दा(Bondapunda)- 50 पद
डीजल लोको शेड/बोंदापुन्दा(Bondapunda)- 52 पद
एसआर. डीईई(जी)एडीआरए- 30 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो एडीआरए- 65 पद
डीजल लोको शेड/बीकेएससी- 33 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/एआरडीआर- 30 पद
इलेक्ट्रिकल लोको शेड/बीकेएससी- 31 पद
फ़्लैश बट वेल्डिंग प्लांट/झारसुगुडा- 25 पद
एसएसइ (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/एडीआरए- 24 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो/रांची- 30 पद
एसआर. डीईई(जी)/रांची- 30 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची- 10 पद
एसएसइ (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची- 10 पद
उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से 10+2 सिस्टम के अंतर्गत कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना एवं प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा:
15 से 24 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन http://appr-recruit.co.in लिंक पर विजिट कर या दक्षिण पूर्वी रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट www.ser.indianrailways.gov.in से 22 नवम्बर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
---
नवंबर 2018 की महत्वपूर्ण सरकारी नौकरियां
- दिल्ली टीचर भर्ती 92 वेकेंसी (असिस्टेंट टीचर, टीजीटी एवं अन्य) - अंतिम तिथि- 7 दिसंबर 2018
- रेलवे भर्ती नवंबर 2018 - नॉर्दर्न रेलवे, सेंट्रल हॉस्पिटल, डीजल लोकोमोटिव वर्क्स व अन्य
- BPSC 51 सहायक भर्ती 2018 - अंतिम तिथि: 05 दिसंबर 2018
- वापकोस (WAPCOS) - 100 साइट/स्ट्रक्चरल/प्रोजेक्ट इंजीनियर पद - अंतिम तिथि- 24 नवंबर 2018
- डॉ. YSP विश्वविद्यालय भर्ती - 101 असिस्टेंट प्रोफेसर पद - अंतिम तिथि- 17 दिसंबर 2018
- SAIL भर्ती - 156 ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन (ट्रेनी) एवं अन्य पद - अंतिम तिथि: 14 दिसंबर 2018
- उत्तर प्रदेश पुलिस - 49568 कॉन्सटेबल पद - अंतिम तिथि: 8 दिसंबर 2018
- 4900+ नौकरियों के लिए इस सप्ताह ख़त्म होंगी अंतिम तिथि: अप्रेंटिस, गेस्ट फैकल्टी अन्य ढेरों पद
- SAIL भर्ती - 205 ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन एवं जूनियर मैनेजर - अंतिम तिथि: 4 दिसंबर 2018
- MCGM भर्ती - 291 सेकेंडरी इंजीनियर पद - अंतिम तिथि: 3 दिसंबर 2018
- गुजरात PSC - 172 माइक्रोबायोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट और अन्य - अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2018
- सफदरजंग हॉस्पिटल - 146 जूनियर रेजिडेंट पद - अंतिम तिथि: 3 दिसंबर 2018
- साप्ताहिक रोजगार समाचार (17 नवंबर से 23 नवंबर 2018)
- IIT दिल्ली - 103 सीनियर लेबोरेटरी पद - अंतिम तिथि- 10 दिसंबर 2018
- गुवाहाटी उच्च न्यायालय - 158 एलडीए/कॉपीस्ट/टाइपिस्ट पद - अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2018
- NIT, वारंगल - 140 टीचिंग व नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि- 5 दिसंबर 2018
- इलाहाबाद हाई कोर्ट में 3495 वेकेंसी, 6वीं से लेकर स्नातक के लिए सरकारी नौकरी - अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2018
- नेवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम - 275 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि: 05 दिसंबर 2018
- पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, बिहार - 582 गेस्ट फैकल्टी - अंतिम तिथि: 24 नवंबर 2018
- गुवाहाटी उच्च न्यायालय - 75 स्टेनो- III पद - अंतिम तिथि: 27 नवंबर 2018
- आंध्र प्रदेश पुलिस भर्ती- 2723 कांस्टेबल, वार्डर और फायरमैन - अंतिम तिथि: 07 दिसंबर 2018
- पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी - 582 गेस्ट फैकल्टी - अंतिम तिथि: 24 नवंबर 2018
- 10वीं/12वीं पास युवाओं के लिए 1600+ गवर्नमेंट जॉब्स
- भारतीय डाक विभाग, पश्चिम बंगाल सर्किल - 266 पोस्टमैन/मेलगार्ड पद - अंतिम तिथि: 24 नवंबर 2018
- ओडिशा SSC भर्ती - 833 लेक्चरर पद - अंतिम तिथि: 11 दिसंबर 2018
- 10वीं पास के लिए इन संगठनों में निकलती हैं ढेरों सरकारी नौकरियां? पायें विस्तृत जानकारी
- दिल्ली में सरकारी नौकरियां: डिवीजन क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी-टास्किंग स्टाफ सहित अन्य कई पद
- रेलवे भर्ती नवंबर 2018, 4700+ पद: नॉर्दर्न रेलवे, सेंट्रल हॉस्पिटल, डीजल लोकोमोटिव वर्क्स व अन्य
- 30 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां: नवंबर माह में हो रहे हैं आवेदन
- RIMS, रांची - 100 नर्स - अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2018
- NIT, वारंगल - 140 टीचिंग व नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि: 5 दिसंबर 2018
- छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट - 225 असिस्टेंट ग्रेड और अन्य - अंतिम तिथि: 02 दिसंबर 2018
- सी-डैक भर्ती - 96 प्रोजेक्ट मैनेजर, इंजीनियर एवं अन्य पद - अंतिम तिथि- 20 नवंबर 2018
- गेल इंडिया लिमिटेड - 160 नॉन एग्जीक्यूटिव पद - अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2018
- UPPCL - 299 असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) पद - अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2018
- BPCL भर्ती - 147 ट्रेनी एवं वर्कमैन पद - अंतिम तिथि- 26 नवंबर 2018
- झारखंड न्यायिक सेवा परीक्षा 2018 - 107 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद - अंतिम तिथि- 24 दिसंबर 2018
- बिहार राज्य सहकारी बैंक भर्ती - 434 असिस्टेंट एवं असिस्टेंट मैनेजर पद - अंतिम तिथि- 22 नवंबर 2018
- TNPSC भर्ती - 120 एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पद - अंतिम तिथि: 3 दिसंबर 2018
- NTPC - 100 ट्रेनी पद - अंतिम तिथि- 24 नवंबर 2018
- बैंक जॉब्स - नवंबर 2018: बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, विजया बैंक, आईबीपीएस व अन्य
- बिजली विभाग, पंजाब - 850 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि- 24 नवंबर 2018
- विकास केंद्र, केरल - 800 अप्रेंटिस पद - वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि- 1 दिसंबर 2018 तक
- भारतीय नौसेना - 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम - अंतिम तिथि- 22 नवंबर 2018
- गुजरात हाई कोर्ट - 1149 ग्रुप डी - अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2018
- क्लेरिकल जॉब्स नवंबर 18:क्लर्क, स्टेनो, टाइपिस्ट, LDC/UDC, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर-DEO
- 16-24 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यहाँ निकली है भर्ती
- दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट - : 225 अप्रेंटिसशिप पद - अंतिम तिथि- 26 नवंबर 2018
- UPSSSC कम्बाइंड / जूनियर इंजीनियर - 1477 इलेक्ट्रिकल, सिविल और अन्य पद - अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2018
- ITBP - 218 कांस्टेबल - अंतिम तिथि- 27 नवंबर 2018
- भारतीय सेना भर्ती रैली 2018: जानें जानें कहां-कहां हो रही है रैली, योग्यता व चयन प्रक्रिया
- गेल इंडिया लिमिटेड - 93 एग्जीक्यूटिव एवं नॉन-एग्जीक्यूटिव पद - अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2018
- इंडियन आर्मी TGC एवं TES जुलाई 2019 कोर्स - अंतिम तिथि: 28 नवंबर 2018
- बिहार विधान सभा सचिवालय - 166 सरकारी नौकरियां मैट्रिक पास के लिए - अंतिम तिथि: 22 नवंबर 2018
- दक्षिण पूर्वी रेलवे - 1785 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि- 22 नवंबर 2018
- ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) भर्ती 2018: 107 असिस्टेंट प्रोफेसर पद - अंतिम तिथि- 28 नवंबर 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation