कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL 2016) कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. SSC CGL (टीयर II) 2016 का परीक्षा कार्यक्रम ssc.nic.in. पर देखें. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 30 नवंबर 2016 से 02 दिसंबर 2016 तक SSC CGL (टीयर II) 2016 आयोजित करेगा.
CGL (टीयर II) 2016 परीक्षा चार भागों में आयोजित की जायेगी अर्थात मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा एवं कॉम्प्रिहेंशन, सांख्यिकी और सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र) के विषयों के लिए भाग I, भाग II, भाग III और भाग IV.
SSC-SR क्षेत्र के लिए CGL (टीयर II) 2016 परीक्षा हेतु निर्धारित तिथियां निम्नलिखित हैं:
भाग I - मात्रात्मक योग्यता: 30 नवम्बर 2016-01 दिसंबर 2016
भाग II - अंग्रेजी भाषा एवं कॉम्प्रिहेंशन: 30 नवम्बर 2016-01 दिसंबर 2016
भाग III- सांख्यिकी: 30 नवम्बर 2016-01 दिसंबर 2016
भाग IV - सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र): 02 दिसंबर 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation