SSC CGL Registration 2025: स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से 9 जून, 2025 को कंबाइड ग्रेजुएट लेबल एग्जाम (SSC,CGL) के लिए ऑफिशियल नेटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
एसएससी की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार, आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई, 2025 तय की गई है। SSC CGL 2025 एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है, जिसका आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच किया जा सकता है। उम्मीदवारों को हर लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल नोटिफिशन को देखने की सलाह दी जाती है।
SSC CGL Registration 2025: जरूरी तिथि
जो भी उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए टेबल में जरूरी विवरण देख सकते हैं:
विवरण | तिथि |
संगठन | स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (SSC) |
एग्जाम का नाम | कंबाइड ग्रेजुएट लेबल एग्जाम (CGL) |
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथी | 9 जून 2025 |
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट | 4 जुलाई, 2025 |
एग्जाम डेट 2025 | 13 से 30 अगस्त 2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | ssc.gov.in |
SC CGL Notification 2025: आवेदन लिंक
एसएससी सीजीएल ऑनलाइन परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 2025 पीडीएफ के साथ जारी कर दिया गया है, उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी पूरा कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं:
एसएससी सीजीएल ऑनलाइन आवेदन करें |
SSC CGL Registration 2025: आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन पूरा करने के लिए 100 रुपये फीस के तौर पर जमा कराने होंगे। उम्मीदवार दो बार फॉर्म सुधारने का मौका भी दिया जाएगा। यदि आप पहली बार अपने फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं, तो आपको 200 रुपये और वहीं दूसरी बार करेक्शन करने पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा। नीचे दिए गए टेबल में भी उम्मीदवार आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं:
SSC CGL 2025 | आवेदन शुल्क |
आवेदन शुल्क | 100 रुपये |
पहली बार फॉर्म करेक्शन शुल्क | 200 रुपये |
दूसरी बार फॉर्म करेक्शन शुल्क | 500 रुपये |
SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल आवेदन करने के स्टेप
जारी भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं:
- स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- स्टेप 2 होम पेज पर, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- स्टेप 3 नाम, मोबाइल नंबर सहित डिटेल्स दर्ज करें।
- स्टेप 4 SSC,CGL Application Form 2025 पर क्लिक कर फॉर्म भरें।
- स्टेप 5 मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करें।
- स्टेप 6 उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैकिंग या UPI के जरिए भी कर सकते हैं।
- स्टेप 7 भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation