कर्मचारी चयन आयोग के ताजा अपडेट्स के अनुसार एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय टियर II परीक्षा 2017 का आयोजन 12 एवं 13 जनवरी 2017 को किया जायेगा. इससे पूर्व एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय टियर II परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर से 2 दिसम्बर 2016 के बीच किया जाना था जिसे प्रशासनिक कारणों से इसे रद्द कर दिया गया गया था.
आयोग ने कई उम्मीदवारों की शिकायतों पर विचार करते हुए उनके लिए पुन: परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया है. परीक्षा 12-13 जनवरी 2017 को आयोजित की जायेगी.
हाल ही में, अपने एक महत्वपूर्ण ऑफिशियल अपडेट को लेकर आयोग ने कहा कि टेक्निकल सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से उम्मीदवारों द्वारा भेजे गये ज्ञापनों की उद्देश्यपूर्ण एवं विस्तृत जांच के बाद पाया कि कई ऐसे मामले वास्तव में हैं जहां कि उम्मीदवारों को तकनीकी समस्याओं को सामना करना पड़ा था.
इसलिए आयोग इन प्रभावित उम्मीदवारों के लिए पुन: परीक्षा का आयोजन करेगा.
इस महत्वपूर्ण निर्देश के साथ आयोग ने यह भी बताया कि सीजीएल टीयर 2 परीक्षा देश भर के 356 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. आयोग का प्रस्ताव है कि यह ऐसे उम्मीदवारों के विरूद्ध उचित कार्यवाई करेगा, जिसमे छटनी एवं तीन वर्ष के लिए रोक शामिल है.
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टीयर-II) परीक्षा 2016 का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1,49,330 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित दो चरणों में देश के कुल 57 केंद्रों पर 30 नवंबर 2016 से 2 दिसंबर 2016 के मध्य किया गया था, जिसमे कुल 120933 उम्मीदवार में शामिल हुए थे.
एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन हर साल ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation