इस लेख में, हमने SSC GD कांस्टेबल 2015 के मॉर्निंग पारी पेपर में आयोजित परीक्षा के जीके विषय के सभी 25 प्रश्नों को साझा किया है। सभी सवालों के माध्यम से जाओ और उन्हें अपने स्वयं के प्रयासों पर हल करें, फिर परीक्षा की रणनीति और समय सारणी को परीक्षा से पहले की तैयारी के लिए तैयार करें।
भाग ख: सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी
1. सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
a) प्रशांत
b) आर्कटिक
c) अटलांटिक
d) हिन्द
2. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
a) लंदन, यू के
b) जेनेवा, स्विट्जरलैंड
c) नई दिल्ली
d) वाशिंगटन, यू एस ए
3. जब पानी जम जाता है, तो उसका घनत्व _____.
a) नियत रहता है|
b) बढ़ जाता है|
c) घट जाता है|
d) शून्य हो जाता है|
4. संयुक्त राष्ट्र संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
a) जेनेवा
b) न्यू यार्क
c) वाशिंगटन
d) रोम
5. सोडियम बाइकार्बोनेट से कार्बन डाइ-ऑक्साइड निकालने मैं विफल अम्ल(एसिड) कौन सा होता है?
a) सल्फ्युरिक एसिड
b) फोर्मिक एसिड
c) कार्बनिक एसिड
d) एसेटिक एसिड
6. उस प्रथम भारतीय का नाम बताइए जिसे ओलंपिक खेलों मैं एनबालिक स्टेरायड का प्रयोग करने के कारण प्रतिबंधित किया गया?
a) सुमिता
b) टी. समांचा चानू
c) अश्विनी अकुंजी
d) प्रतिमा कुमारी
7. जिला कलक्टर का पद कब बनाया गया?
a) 1771
b) 1773
c) 1772
d) 1786
8. B.C.G. टीके में ‘C’ शब्द से क्या अभिप्राय है?
a) कैल्मेट
b) कफ़
c) क्लोरीन
d) कैडमियम
9. वातावरण मैं मौजूद सल्फर-ऑक्साइड बारिश से धुल जाते है और क्या बनाते है?
a) औधोगिक धूम निर्माण
b) फॉसिल ईधन संग्रह का क्षरण
c) झीलों मैं युट्रोफिकेशन
d) मृदा में pH का निम्नस्तरीकरण
10. गुरु जल का रासायनिक संघटन क्या होता है?
a) H2O
b) HDO
c) H2O2
d) D2O
11. निम्नलिखित में से क्या स्वत: पोषित है?
a) शैवाल
b) तितली
c) मशरूम
d) टिड्डा
12. किस दिल्ली सुलतान ने कठोर निति अपनाई?:
a) गियासुद्दीन तुगलक
b) अल्तुतमिश
c) बलबन
d) अलाउद्दीन खिलजी
13. दादाभाई नोरोजी ने अपने ‘धन का पलायन’ सिद्धांत को किस पुस्तक मैं वर्णन किया है?
a) ब्रिस्तिश रूल एंड इट्स कन्सीक्वेन्सेज
b) पावर्टी एंड अन
c) नेचर ऑफ़ ब्रिटिश कालोनियल रूल
d) एक्सफ्लायटेटिव नेचर ऑफ़ ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
14. निम्नलिखित में से क्या अविम राशि है?
a) श्यानता गुणांक
b) फलक रचना
c) प्रभेद
d) गैस रचना
15. तेलगु कृति अमुक्त मलवेडा का लेखक कौन था?
a) हरिहर
b) बुक्का
c) कृष्णदेवराय
d) देवराय
16. पर्यावरण मैं प्रदूषकों कि उपस्थिति को सामान्यत: पी पी एम में व्यक्त किया जाता है| यहाँ पी पी एम का पूर्ण रूप क्या है-
a) पाल्युटेंट प्रिवेंट मैजर्स
b) पार्टस पर मिलियन
c) प्योरिटी पर माइक्रोग्राम
d) पार्टीकल्स पर मोल
17. अर्थशास्त्र मानव निर्मित उत्पादन उपकरण को किस रूप मैं वर्गीकृत करता है
a) पूंजी
b) संगठन
c) उपकरण
d) श्रम
18. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
a) सरदार पटेल
b) डा. राजेन्द्र प्रसाद
c) डा. एस. राधा कृष्णन
d) जे. एल. नेहरू
19. औपनिवेशिक भारत मे भारतीय विधवाओं के लिए ‘शारदा सदन’ स्कूल कि स्थापना किसने कि?
a) सरोजनी नायडू
b) पंडिता रमाबाई
c) महादेव गोविन्द रानाडे
d) दयानन्द सरस्वती
20. लोकतंत्र ऐसी सरकार है जिसमे प्रत्येक कि हिस्सेदारी होती है, यह किसका मत था?
a) सिले
b) अब्राहम लिंकन
c) प्लूटो
d) जियोवन्स
21. नकदी रिजर्व अनुपात किसका उपकरण है?
a) राजकोषीय नीति
b) मौद्रिक नीति
c) कर नीति
d) कृषि नीति
22. शेरशाह कि महानता किसमे निहित है?
a) धर्मनिरपेक्ष अभिवृत्ति
b) प्रशासनिक सुधार
c) श्रेष्ठ जनरल होना
d) हुमायु पर जीत
23. इन्टरनेट टेक्नोलॉजी मैं प्रयुक्त शब्द ‘यू आर एल’ का क्या अभिप्राय है?
a) यूनिफ़ॉर्म रिमोट
b) यूनिक रिसोर्स लोकेटर
c) यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर
d) यूनिक रिमोट लोकेटर
24. मदर टेरेसा कि जयंती मनाने के लिए उन पर टिकट निम्नलिखित मैं से किस देश ने प्रकाशित की है?
a) पाकिस्तान
b) भारत
c) अमेरिका
d) यू.के.
25. कृषि से भारतीय औधोगिक विकास का बढ़ावा किस प्रकार मिलता है?
a) श्रमिको को रोटी और कपडा मुहैया कराके
b) औधोगिक उत्पादों के लिए बाजार खोलकर
c) दिए गए विकल्पों में से सभी
d) कच्चे माल कि आपूर्ति करके
Comments
All Comments (0)
Join the conversation