इस लेख में, हमने 2015 के मॉर्निंग पारी पेपर में आयोजित एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के सभी 25 प्रश्नों को साझा किया है। सभी सवालों के माध्यम से जाओ और उन्हें अपने स्वयं के प्रयासों पर हल करें, फिर परीक्षा की रणनीति और समय सारणी को परीक्षा से पहले की तैयारी के लिए तैयार करें।
भाग क: सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति
प्रश्न संख्या 1 से 3 तक
दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द /अक्षर/ संख्या युग्म चुनिए|
1.
a) JG
b) RN
c) NJ
d) UQ
2.
a) 22
b) 12
c) 15
d) 18
3.
a) स्पीड पोस्ट
b) एस एम एस
c) पत्र
d) मनीआर्डर
4. प्रवृत्ति को देखते हुए लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए.
5 4 3
6 7 8
4 2 ?
34 30 30
a) 5
b) 3
c) 6
d) 10
प्रश्न संख्या 5 से 8 तक
दिये गए विकल्पों मैं से सम्बन्धित शब्द/ अक्षर/ संख्या को चुनिए|
5. DIMO : DMIO :: JUVR : ?
a) JUVR
b) JVRU
c) JVUR
d) JRVU
6. फ्रेंच : फ्रांस :: डच : ?
a) हॉलैंड
b) फिजी
c) नॉर्वे
d) SWEDAN
7. 4 : 19 :: 7 : ?
a) 52
b) 28
c) 49
d) 68
8. पुस्तक : पुस्तकालय :: वृक्ष :?
a) फल
b) फर्नीचर
c) छाया
d) वन
9. यदि STOVE का कोड EVOTS है और CANDLE का कोड ELDNAC है तो REPORT का कोड क्या होगा??
a) PORTRE
b) SFQPSU
c) QDONQS
d) TROPER
10. एक शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक मैं दिया गया है| विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए है, जैसा कि निचे दिए गए दो आव्युहों में है|आव्यूह I के स्तम्भ और पंक्ति कि संख्या 0 से 4 दी गई है और आव्यूह II की 5 से 9| इन आव्युहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद मैं स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है| उदाहरण के लिए, ‘D’ को 00, 12 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘P’ को 56, 68 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है| इसी तरह से आपको प्रश्न मैं दिए शब्द ‘FIRE’ के लिए समूह को पहचानना है|
a) 33, 34, 76, 22
b) 21, 22, 88, 33
c) 02, 03, 57, 01
d) 14, 10, 69, 14
11. प्रश्न आकृति का प्रयोग करके कौन सी उत्तर आकृति बनाई जा सकती है?
12. पांच मित्र एक पंक्ति में, दक्षिण दिशा में मुंह करके बैठे है उनमे मोहन, बालू और राजू के बीच में है और राजू के बीच में हैं और राजू परवीन के ठीक दाई ओर है| इसी तरह अमित, बालू के दाई ओर| तदनुसार, सबसे दाई ओर कौन है?
a) अमित
b) बालू
c) परवीन
d) मोहन
13. यदि 2 = 0, 3 = 3, 4 = 6, 5 = 9 हो, तो 7 = ?
a) 16
b) 15
c) 18
d) 12
14. यदि
÷, x के लिए है
x, – के लिए है
–, + के लिए है और
+, ÷ के लिए है, तो
48 + 6 – 12 ÷ 2 + 10 =?
(बोडोमास के नियम के तहत नहीं बल्कि क्रम के अनुसार हल कीजिए)
a) 9
b) 16
c) 4
d) 14
15. नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोडकर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?
16. कौन सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी?
प्रश्न संख्या 17 से 18 तक
एक श्रंखला दी गई है जिसमे एक पद लुप्त है| दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो श्रंखला को पूरा करे|
17. 0.15, 0.3, ?, 1.2, 2.4
a) 4.8
b) 0.9
c) 0.6
d) 0.06
18. BCD, DBC, EFG, ? , HIJ
a) GEF
b) EGF
c) IJH
d) FEG
19. कौन सी उत्तर आकृति दूध, बकरी, गाय, मुर्गी के बिच सही संबंध दर्शाती है?
20. एक पुष्प विक्रेता के पास 133 गुलाब थे| उसने उसमें से 5/7 बेच दिए| उसके बाद कितने गुलाब शेष बचे?
a) 57
b) 38
c) 58
d) 19
21. कौन सी उत्तर आकृति दी गई आकृति कि सही दर्पण प्रतिबिम्ब है|
22. दिए गए वैकल्पिक शब्दों से, ऐसे शब्द का चयन कीजिए जो निम्नलिखित शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके न बनाया जा सके|
INTERDEPENDENT
a) RETREAT
b) DEEPEN
c) DEPEND
d) REPENT
23. निर्देश: दो कथन दिए गये है जिसके बाद दो निष्कर्ष/ मान्यताए, I और II निकाले गये है| आपको बिछा करना है कि कथा सत्य है चाहे वह सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो| आपको निर्णय करना है कि दिए गए कथन मैं से कौन-सा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष/मान्यता निकला जा सकता है| अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए|
कथन:
1. सभी बच्चे विद्यार्थी है|
2. सभी विद्यार्थी खिलाड़ी है|
निष्कर्ष
I: सभी क्रिकेट खिलाड़ी विद्यार्थी है|
II: सभी बच्चे खिलाड़ी है|
a) न निष्कर्ष I निकलता है और न निष्कर्ष II|
b) केवल निष्कर्ष I निकलता है|
c) केवल निष्कर्ष II निकलता है|
d) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते है|
24. वह उत्तर आकृति चुनिए जिसमे प्रश्न आकृति छुपी हुई है|
25.इस प्रश्न मैं दिया गया कौन सा विकल्प निम्नलिखित का सार्थक कर्म होगा?
1. बालक, 2. व्यवसाय, 3. विवाह, 4. शिशु, 5. शिक्षा
a) 1,3,5,2,4
b) 2,1,4,3,5
c) 5,4,1,3,2
d) 4,1,5,2,3
शुभकामनायें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation