एसएससी जेएचटी 2017: अधिसूचना तारीखें जारी

Apr 19, 2017, 13:50 IST

इस लेख में हमने एसएससी जेएचटी परीक्षा कैलेंडर 2017 के बारे में सभी जरूरी जानकारी दी है. इसके साथ ही पेपर– I और II के सभी परीक्षा तारीखों को भी दिया जा रहा है. लेख में पूरी जानकारी पढ़ें|

SSC JUnior Hindi Translator Exam 2017
SSC JUnior Hindi Translator Exam 2017

प्रिय एसएससी आकांक्षियों, एसएससी ने हाल ही में सत्र 2017-18 के लिए संभावित परीक्षाओं के बारे में जानकारी जारी की है. एसएससी– जेएचटी इन परीक्षाओं में से एक जानी–मानी परीक्षा है. एसएससी– जेएचटी विभिन्न मंत्रालयों में कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक, वरिष्ठ हिन्दी अनुवादक और हिन्दी प्राध्यापकों की भर्ती के लिए ली जाने वाली परीक्षा है. उम्मीदवारों का चयन पेपर– I और II में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है.

संयुक्त कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक/ हिन्दी प्राध्यापक परीक्षा 2017

पेपर–I परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. एसएससी जेजीटी 2017 के लिए परीक्षा कैलेंडर पर एक नजर डालते हैं–

विज्ञापन की तारीखः 15 अप्रैल 2017

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीखः 5 मई 2017

पेपर– । कंप्यूटर आधारित परीक्षाः 15 जून 2017 

पेपर– ।। वर्णनात्मक परीक्षाः  15 जून 2017

प्रवेश पत्र की उपलब्धताः मई  2017

पद का विवरण

जूनियर ट्रांसलेटर (ग्रुप-B गैर-राजपत्रित): - उम्मीदवारों को इस पद के अंतर्गत केंद्रीय सचिवालय भाषा सेवा, रेल मंत्रालय, सेना बल हेडक्वाटरस और अन्य सरकार-अधीनस्थ विभागों में स्तर-६ के रु० ३५,४००-१,१२,४०० वेतनमान में रखा जाता है|

सीनियर ट्रांसलेटर (ग्रुप-B गैर-राजपत्रित): - उम्मीदवारों को इस पद के अंतर्गत सभी केंद्रीय/ सरकरी/ विभागीय कार्यालयों में स्तर-७ के रु० ४४,९००-१,४२,४०० वेतनमान में रखा जाता है|

हिंदी प्राध्यापक (ग्रुप-B गैर-राजपत्रित): - उम्मीदवारों को इस पद के अंतर्गत अखिल भारतीय -केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण में संस्थान स्तर-८ के रु० ४७,६००-१,५१,१०० वेतनमान में रखा जाता है|

हम,  www.jagranjosh.com पर, एसएससी परीक्षाओं के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देने को प्रतिबद्ध हैं. उपरोक्त उल्लिखित जानकारी को ssc.nic.in से सत्यापित किया जा सकता है. अधिक जानकारी यानि पात्रता मानदंड, परीक्षा की तारीखें, आवेदन फॉर्म भरने संबंधी निर्देश, प्रवेश पत्र, चयन प्रक्रिया, नतीजे, परीक्षा का पैटर्न, पाठ्यक्रम और अंत में कट ऑफ, के लिए आप हमारे एसएससी के वेबपेज को देख सकते हैं.

शुभकामनाएं।

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News