SSC एग्जाम कैलंडर 2021 रिवाइज्ड @ssc.nic.in: पढ़ें SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC CPO, SSC JHT एवं अन्य एग्जाम अपडेट्स

May 4, 2021, 16:27 IST

एसएससी ने SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC MTS, SCC CPO, SSC JHT, SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी, एसएससी कांस्टेबल जीडी एवं एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2021 के लिए नई तिथि जारी कर दिया है.

BTSC Bihar Recruitment 2021
BTSC Bihar Recruitment 2021

SSC एग्जाम कैलंडर 2021 बढ़ते कोविड महामारी के कारण रिवाइज्ड @ssc.nic.in: एसएससी ने SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC MTS, SCC CPO, SSC JHT, SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी, एसएससी कांस्टेबल जीडी एवं एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2021 के लिए नई तिथि जारी कर दिया है. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने वर्ष 2021 के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर नया एग्जामिनेशन कैलंडर जारी किया है.

एग्जाम कैलंडर में आयोग द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित किये जाने वाले सभी परीक्षा की तिथि जारी कर दिया गया है. यह सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका है जो एसएससी के उम्मीदवारों को तिथियों की जांच करने और परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार तैयार करने में मदद करेगा. विज्ञापन की तिथि, आवेदन शुरू और बंद करने की तिथि और परीक्षा की तिथि को कैलेंडर में एक पंक्ति में परीक्षा के नाम के साथ अलग-अलग कॉलम में शामिल किया गया है.

परीक्षा की पाली और परीक्षा के मोड को नीचे दिए गए कैलेंडर में भी शामिल किया गया है. यह साल भर चलने वाला कैलेंडर उम्मीदवारों को अपनी तैयारी ठीक से करने में मदद करने के लिए एक अस्थायी तिथि कार्यक्रम देता है. आगामी वर्ष में होने वाली सभी परीक्षाओं / भर्ती परीक्षाओं की महत्वपूर्ण तिथि का उल्लेख SSC परीक्षा कैलेंडर 2021 में किया गया है. यहाँ कैलेंडर  दिया गया है:

SSC 2021 (नया) एग्जाम कैलंडर

वर्ष 2021 में कर्मचारी चयन आयोग (SSC)  द्बारा आयोजित किये जाने वाले परीक्षा के लिए नया वार्षिक कैलंडर

परीक्षा का नाम

आवेदन की आरंभिक - अंतिम तिथि

परीक्षा की तिथि

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम-2019 (टियर-I)

 

22 अक्टूबर 2019 से 22 नवंबर 2019

3 से 9 मार्च 2020 (CBE)

कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) एक्ष्मिनतिओन-2019 (टियर-I)

 

3 दिसंबर 2019 से 10 जनवरी 2020

17 से 19 मार्च 2020 को आयोजित

12 से 16 अक्टूबर 2020

19 से 21 अक्टूबर 2020

26 अक्टूबर 2020

जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल & मेकेनिकल) परीक्षा – 2019 (पेपर-I)

13 अगस्त 2019  से 12 सितंबर 2019

27 से 30 अक्टूबर 2020

11 दिसंबर 2020 (केवल उन्हीं उम्मीदवारों को जिनका एग्जाम सेंटर बिहार में है)

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन -2019 (टियर-II) 

-

15 से 18 नवंबर 2020

सेलेक्शन पदों के लिए परीक्षा
Phase-VIII/ 2020

 

21 फरवरी से 20 मार्च 2020

6, 9 एवं 10 नवंबर 2020

14 दिसंबर 2020 (केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जिनका परिक्ष तिथि बिहार में है)

स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ & ‘D’ एग्जामिनेशन – 2019

 

20 से 2019 से 18 अक्टूबर 2019

22 से 24th दिसंबर 2020

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं हिंदी प्राध्यापक परीक्षा -2020 (पेपर-I)

29 जून से 2020 से 25 जुलाई 2020

19 नवंबर 2020

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा -2019 (टियर-III) 

-

22 नवंबर 2020

सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस एवं CAPFs परीक्षा-2020 (पेपर-I)

17 से 16 जुलाई 2020

23 नवंबर से  26 नवंबर 2020

कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2020

1 अगस्त 2020 से 7 सितंबर 2020

27 से 30 नवंबर, 1 दिसंबर से 3 दिसंबर, 7 दिसंबर से 11 दिसंबर एवं 14 दिसंबर 2020

SSC CHSL 2018 स्किल टेस्ट

 

26 नवंबर 2020

SSC CGL 2018 स्किल टेस्ट

 

18 से 19 दिसंबर 2020

जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं क्वांटिटी सर्वेयिंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) एग्जामिनेशन-2019 (पेपर-II)

-

21 मार्च 2021

कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा-2019 (टियर-II)

-

14 फरवरी 2021 (Des)

जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन-2020 (पेपर-II)

-

14 फरवरी 2021 (Des)

जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल & मेकेनिकल) परीक्षा – 2020

1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020

22 से 24 मार्च 2021

दिल्ली पुलिस CAPFs SI एवं CISF ASI
परीक्षा -2019
(पेपर-II)

-

स्थगित

पूर्व कार्यक्रम - 8 मई 2021

स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ & ‘D’
परीक्षा-2020

10 अक्टूबर से 4 नवंबर 2020

जल्द जारी किया जाएगा.

कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा-2020 (टियर-I)

6 नवंबर से 26 दिसंबर  2020

12 से 19 अप्रैल 2021 के बीच आयोजित

शेष उम्मीदवारों के लिए स्थगित

पिछला कार्यक्रम  i) 12 अप्रैल 2021 से

27 अप्रैल 2021;

ii) 21 मई 2021 से

22 मई 2021 (केवल पश्चिम बंगाल में परीक्षा केंद्रों के लिए चुने गए उम्मीदवारों के लिए)

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा -2020 (टियर-I)

29 दिसंबर  2020 से 2 फरवरी  2021

29 मई से 7 जून 2021

दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर एवं
CAPFs परीक्षा-2020 (पेपर-II)

-

12th जुलाई 2021

मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल)

स्टाफ परीक्षा-2020 (पेपर-I)

2 से  18 मार्च  2021

1 से  20 जुलाई 2021

CAPFs, NIA, SSF कांस्टेबल (GD) एवं राइफलमैन, असम राइफल परीक्षा, 2020 

मई के प्रथम सप्ताह

2 से 25 अगस्त 2021

नोट: CBE कंप्यूटर आधारित परीक्षा है.

उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम कोविड -19 महामारी से निपटने के लिए समय-समय पर जारी शर्तों और सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है. हमने परीक्षा कैलेंडर में उपरोक्त सभी SSC परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और सूचनाएं संकलित की हैं. आइए संक्षेप में परीक्षा की सभी जानकारियों पर एक नजर डालते हैं:

SSC CGL 2019-20 परीक्षा:

कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में समूह "बी" और समूह "सी" पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2019 आयोजित करेगा. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा वार्षिक रूप से आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा में चार चरण होते हैं, जहाँ विभिन्न पदों की आवश्यकता के आधार पर प्रत्येक चरण को क्लियर करना होता है.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News