SSC Steno Result 2021 जारी, यहाँ स्टेनोग्राफर परीक्षा का कट-ऑफ चेक करें

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' के पद के लिए 11, 12 और 15 नवंबर 2021 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा के परिणाम अपलोड कर दिए हैं. 

Jan 21, 2022, 20:07 IST
SSC Steno Result 2021
SSC Steno Result 2021

SSC Steno Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' के पद के लिए 11, 12 और 15 नवंबर 2021 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा के परिणाम अपलोड कर दिए हैं. एसएससी परिणाम पीडीएफ, जिसमें योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं, इसकी आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर प्रकाशित किए गये हैं. एसएससी स्टेनो रिजल्ट लिंक नीचे उपलब्ध हैं. उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके एसएससी स्टेनोग्राफर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
एसएससी परिणाम डाउनलोड लिंक

Group C

Group D

एसएससी स्टेनो कट-ऑफ
आयोग ने श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक निम्नानुसार अपलोड किए हैं:

केटेगरी

कट-ऑफ मार्क्स

Gen

146.79323

EWS

138.64967

OBC

142.36071

SC

132.92626

ST

117.44372

OH

108.68008

VH

55.94645

एसएससी स्टेनो रिजल्ट 2021 कैसे डाउनलोड करें?
चरण 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं और 'परिणाम' टैब पर जाएं.
चरण 2: अब, 'स्टेनो सी एंड डी' सेक्शन पर जाएँ.
चरण 3: यहां, आपको 'आशुलिपिक ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा 2020 के तहत दिए गए 'परिणाम' के तहत दिए गए 'यहाँ क्लिक करें' पर क्लिक करना होगा.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News