कर्मचारी चयन आयोग(SSC), कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने साइंटिफिक असिस्टेंट समेत 183 पदों हेतु आवेदन करने की तिथि बढ़ाये जाने की सूचना जारी किया है. अंतिम तिथि से और 15 दिनों तक आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अक्टूबर थी जिसे अब बढ़ाकर 17 अक्टूबर कर दिया गया है.
SSCCR ने कुल 183 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. पदों का विवरण इस प्रकार है- वेल अटेंडेंट, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर(केमिस्ट्री), कॉपी होल्डर, फेरो पेंटर, जूनियर केमिस्ट, आर्टिस्ट रीटचर, जूनियर इंजीनियर( क्वालिटी एस्योरेन्स), साइंटिफिक असिस्टेंट(केमिस्ट्री), साइंटिफिक असिस्टेंट- जेनटेक्स, असिस्टेंट मैप करेटर, लेबोरेटरी असिस्टेंट, वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट, सीनियर रिसर्च असिस्टेंट, टेक्सटाइल डिज़ाइनर, टेक्नीकल सुपरिंटेंडेंट(विविंग), टेक्नीकल सुपरिंटेंडेंट(प्रोसेसिंग), फोटोग्राफर, असिस्टेंट(आर्कीटेक्चरल डिपार्टमेंट), फिल्ड अटेंडेंट, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट(माइक्रोबायोलॉजिकल रिसर्च), लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट, सीनियर रिसर्च असिस्टेंट(मेकेनिकल इंजीनियरिंग), मेडिकल कम्पाउण्डर, सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट ग्रेड-II, सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट(सुगर टेक्नोलॉजी), लेबोरेटरी अटेंडेंट एंड सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट.
योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत आवश्यक दसतेव्जों सहित उपर्युक्त पदों हेतु अब 17 अक्टूबर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation