Tanishka Sujit: मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली तनिष्का सुजीत इन दिनों चर्चाओं में हैं। वह सिर्फ 15 साल की उम्र में ही ग्रेजुएट होने जा रही हैं। वहीं, उन्होंने 12 साल की उम्र में ही 12वीं पास कर ली थी। बीते दिनों तनिष्का सुजीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है। पीएम से मुलाकात होने पर उन्होंने वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत का मुख्य न्यायाधीश बनने की इच्छा जताई है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी है। इस लेख के माध्यम से हम तनिष्का सुजीत के बारे में जानेंगे।
मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं तनिष्का
तनिष्का सुजीत मूलरूप से मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं। उन्होंने 12 साल की उम्र में ही 12वीं कक्षा को पास कर लिया था। तनिष्का पढ़ने में होशियार थी, ऐसे में उन्होंने कम उम्र में ही बड़ी कक्षाओं को पास किया।
साइकोलॉजी में कर रही हैं स्नातक
तनिष्का सुजीत वर्तमान में 15 वर्ष की हैं और इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। आगामी 19 अप्रैल से उनके अंतिम वर्ष के पेपर शुरू होने जा रहे हैं, जो कि 28 अप्रैल तक चलेंगे। ऐसे में यह पेपर देने के बाद वह अगले दो महीने में ग्रेजुएट हो जाएंगी, जिसके बाद वह कम उम्र में ही ग्रेजुएट होने वाली छात्रा बन जाएंगी।
कोरोना काल में हो गई थी पिता और दादा जी की मौत
कोविड काल में कई लोगों ने अपनों को खोया। इस कड़ी में तनिष्का ने भी अपने पिता और दादा जी को खो दिया था।
पीएम से हुई थी मुलाकात
तनिष्का ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। दरअसल, बीते दिनों मोदी संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे थे। यहां उनकी मुलाकात तनिष्का से हुई थी। पीएम मोदी ने करीब 15 मिनट तक तनिष्का से बातचीत की थी, जिसमें तनिष्का ने मोदी को बताया था कि उनका सपना अमेरिका से वकालत की पढ़ाई कर भारत में मुख्य न्यायाधीश बनने का है। इस पर पीएम मोदी ने तनिष्का को सुप्रीम कोर्ट जाकर वकीलों की दलीलें सुनने को कहा था। पीएम से मुलाकात के बाद तनिष्का ने कहा था कि प्रधानमंत्री से मिलना सपना सच होने जैसा है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation