Top 5 Sarkari Naukari-9 September 2021: सरकारी नौकरी की तलाश रहे युवाओं के लिए आज यानी 9 सितंबर 2021 के Top 5 Sarkari Naukari में आर्टिकल में हम SECR, ICAI, Prasar Bharti,पंजाब पुलिस, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निकाली भर्तियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन संगठनों द्वारा अप्रेंटिस, असिस्टेंट, यूडीसी और एलडीसी, प्रोग्रामर, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर, बैंक मेडिकल कंसल्टेंट जैसे विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जहाँ तक शैक्षणिक योग्यता कि बात है तो इन पदों के लिए 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट/एमसीए, एम.एससी योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हमने इस आर्टिकल में आज निकली सभी भर्तियों की जानकारी आपको संक्षेप में दे रहे हैं. इसके साथ ही आप दिए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
SECR भर्ती 2021: 339 अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती, आवेदन करें @apprenticeship.org
SECR भर्ती 2021: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने secr.indianrailways.gov.in पर अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 05 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले apprenticeship.org पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ICAI भर्ती 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने .icai.org पर असिस्टेंट, LDC और UDC के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इस विज्ञापन के जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रसार भारती भर्ती 2021: प्रसार भारती ने प्रोग्रामर, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर और सॉफ्टवेयर टेस्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों (8 अक्टूबर 2021) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पंजाब पुलिस भर्ती 2021 अधिसूचना: पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (एसआई) पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य उम्मीदवारों से 09 सितंबर से 29 सितंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट - punjabpolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.
सीधी भर्ती के माध्यम से पंजाब पुलिस के टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में कांस्टेबलों के लिए कुल 2340 और सब-इंस्पेक्टर के लिए 267 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, रिक्ति विवरण चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क नीचे स्क्रॉल करके देख सकते हैं.
RBI BMC Recruitment 2021: बैंक मेडिकल कंसल्टेंट की निकली भर्ती, आवेदन करें @rbi.org.in
RBI BMC भर्ती 2021: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनुबंध के आधार पर बैंक के मेडिकल कंसल्टेंट (BMC) के पद पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन केवल साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑफ़लाइन आवेदन करने से पहले पात्रता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण जानने के लिए इस लेख को पढ़ें. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2021 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation