सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा, रेल व्हील फैक्ट्री (RWF), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वारंगल (NIT वारंगल), पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न सीनियर मेडिकल ऑफिसर, फिजिशियन/कंसल्टेंट मेडिसिन, अप्रेंटिस, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, स्टेनोग्राफर पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदोंपर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 07 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
भेल भर्ती 2021: 27 सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा ने कंसल्टेंट सायकेट्री, फिजिशियन/सकंसल्टेंट मेडिसिन और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
NHM हरियाणा भर्ती 2021: 39 फिजिशियन / कंसल्टेंट मेडिसिन और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
रेलवे व्हील फैक्ट्री (RWF) द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर 2021 तक या उससे पहले RWF अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. रेल व्हील फैक्ट्री भर्ती 2021 के माध्यम से कुल 192 रिक्तियां भरी जाएंगी. इस आर्टिकल में हमने नोटिफिकेशन से संबंधित सभी जानकारियां दी हुयी है. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर कपि भी एडिशनल जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के पीडीएफ को एक्सेस कर प्राप्त कर सकते हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वारंगल (NIT वारंगल) ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट इंजीनियर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 23 सितंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वारंगल (NIT वारंगल) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय (S.S.S.C.) ने पंजाब और हरियाणा के अधीनस्थ न्यायालयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड- III के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है, आवेदन आज से यानी 18 अगस्त 2021 से ऑनलाइन मोड से sssc.gov.in पर स्वीकार किये जा रहे हैं. आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन 7 सितंबर तक या उससे पहले सबमिट करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation