सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मध्य प्रदेश, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय (CNBC), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB), बिहार पोस्टल सर्कल इंडिया पोस्ट एवं अन्य में निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न एसआर/एसडी, GDMO, स्पेशलिस्ट, एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट (जूनियर), जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), टीचिंग, नॉन-टीचिंग, GDS (ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक) पदों की भर्ती के लिए बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एनएचएम एमपी सीएचओ भर्ती 2021 के लिए 15 मई से 31 मई 2021 तक SAMS की वेबसाइट - sams.co.in पर आवेदन कर सकते हैं.
चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय (CNBC) ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 19 मई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट्स/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के पद पर भर्ती के लिए जुलाई 2021 सत्र के लिए एक अधिसूचना जारी किया है.इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 मई 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
AIIMS, नई दिल्ली भर्ती 2021: 416 एसआर/एसडी जुलाई सत्र 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर TGT, असिस्टेंट टीचर, LDC, पटवारी, हेड क्लर्क, पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 मई 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2021 है.
DSSSB भर्ती 2021:7236 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन @dsssb.delhi.gov.in
बिहार पोस्टल सर्कल, इंडिया पोस्ट ने ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के रूप में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार बिहार डाक सर्कल भर्ती 2021 के लिए 27 अप्रैल 2021 से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट यानी appost.in पर बिहार जीडीएस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2021 है.
बिहार पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021: 1940 ग्परामीण डाक सेवक पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन @appost.in
Comments
All Comments (0)
Join the conversation