तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) SI PET / PMT परीक्षा 2019 की परीक्षा तिथि तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) द्वारा पुन: निर्धारित कर दी गई है. अब, आयोग परीक्षा 11 फरवरी 2019 को आयोजित करेगा. वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए पात्र हैं, वे टीएसएलपीआरबी (TSLPRB) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 5 फरवरी 2019 यानि आज से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
TSLPRB Sएसआई पीईटी / पीएमटी परीक्षा 2019 पूरे राज्य में 11 परीक्षा केंद्रों पर 11 फरवरी को आयोजित होने वाली है. इससे पहले, परीक्षा दिसंबर 2018 में आयोजित की जानी थी.
फिजिकल टेस्ट गोशामहल, हैदराबाद और केयू ग्राउंड और वारंगल में आयोजित किया जाएगा. पूर्व में परीक्षा को दो और स्थानों पर आयोजित किया जाना था जो अब बदल दिए गए हैं.
भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को TSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट से अपना संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. इस के लिए संशोधित एडमिट कार्ड 9 फरवरी 2019 तक उपलब्ध होगा. उम्मीदवार संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं.
1. उम्मीदवार TSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. लिंक TSLPRB SI PET / PMT परीक्षा 2019 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
3. आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
5. उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं और कॉपी ले सकते हैं.
यदि उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो support@tslprb.in पर मेल कर सकते हैं या 939711110 पर संपर्क कर सकते हैं. उम्मीदवार टीएसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर आगे के विवरण देख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation