UK 10th, 12th Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 2024 की परीक्षा में शामिल छात्रों के लिए खुशखबरी आ गयी है. यूके बोर्ड कक्षा 12वीं और 10वीं का परिणाम (UK 12th Board Result 2024) आज यानी 30 अप्रैल, 2024 को सुबह 11 बजे जारी होने जा रहा है. बोर्ड रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारी वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. परीक्षा में शामिल छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर देख सकते है. छात्रों की जानकारी के लिये बता दें कि इस बार रिजल्ट लगभग एक महीने पहले जारी किया जा रहा है. पिछले साल बोर्ड रिजल्ट 25 मई 2023 को जारी किया गया था. UTTARAKHAND 12 Result 2024:-
Click here to Check UBSE 12th Result 2024 - Declared
Click here to Check UBSE 10th Result 2024 - Declared
यूके कक्षा 12 के टॉपर्स की सूची:
कुल अंक | प्राप्त अंक | |
पीयूष खोलिया | 500 | 488 |
कंचन जोशी | 500 | 488 |
अंशुल नेगी | 500 | 485 |
हरीश चंद्र | 500 | 480 |
आयुष अवस्थी | 500 | 480 |
UK Board Result 2024 OUT:शिवम मलेथा लड़कों में बने टॉपर
शिवम मलेथा ने लड़कों में टॉप किया है, इन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं. पिथौरागढ़ जिले की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है.
UK Board Result 2024 OUT: 10वीं में 89.14% बच्चे पास
यूके बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 89.14% बच्चे पास हुए हैं. उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के करीब 2 लाख छात्रों के नतीजे घोषित कर दिए हैं. लड़कियों काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
-Updated 30 April 2024, 11:44am
Uttarakhand board result 2024 OUT: दसवीं में प्रियांशी रावत ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी रावत ने टॉप किया है. प्रियांशी गंगोली हाट की रहने वाली है.
Uttarakhand board result 2024: बस थोड़ा और इंतजार
उत्तराखंड बोर्ड 2024 परीक्षा में दसवीं कक्षा में कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 1,15,606 है. इस साल 3 मार्च 2024 को छात्रों की परीक्षाएं शुरू हुई थी.
-Updated 30 April 2024, 11:39am
Uttarakhand board result 2024: बस कुछ देर में रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के तीन लाख से अधिक छात्रों का रिजल्ट जारी हिने वाला है. बद थोड़ी ही देर में बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा. छात्र अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिसियल रिजल्ट लिंक से देख सकते है.
-Updated 30 April 2024, 11:25am
UK 12th Result 2024 Link OUT लिंक आउट
उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2024 कक्षा 12: पिछले वर्ष के आँकड़े
वर्ष | 2023 |
छात्रों की संख्या | 1,27,324 |
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत | 78.48 % |
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत | 83.49 % |
कुल मिलाकर उत्तीर्ण प्रतिशत | 80.98 % |
-Updated 30 April 2024, 11:20am
www ubse uk gov in result: 11.30 बजे रोल नंबर के साथ रहे तैयार:
यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आज 11.30 बजे जारी होने जा रहे है. छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि छात्र अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहे. आपको रिजल्ट लिंक यही मिलेगा.
-Updated 30 April 2024, 10:57am
Uttarakhand board result 10th and 12th: पिछले साल किसने किया बेहतर प्रदर्शन:
पिछले साल uk बोर्ड कक्षा 10वीं में कुल 85.17 फिसद छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें से कुल 88.94 फिसद लड़कियों ने परीक्षा पास की और लड़कों का कुल 81.48 उत्तीर्ण प्रतिशत रहा था.
-Updated 30 April 2024, 10:45am
SMS UK 10th, 12th Board Result 2024:रिजल्ट वेबसाइट डाउन हो तो क्या करें:
ऑफिसियल रिजल्ट वेबसाइट डाउन होने पर छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी देख सकते है. जिसके सभी स्टेप्स नीचे दिए गए है-
- मोबाइल में UK10रोलनंबर टाइप करें
- इसे 56263 पर भेजें
- छात्रों को उनके यूके बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 के साथ एसएमएस प्राप्त होगा
-Updated 30 April 2024, 10:39am
www ubse uk gov in result कितना है पास प्रतिशत
यूके बोर्ड परिणाम 2024 कक्षा 10वीं आज, 30 अप्रैल, 2024 को 33% की उत्तीर्ण सीमा के साथ जारी होने वाली है. थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना महत्वपूर्ण है. जो छात्र उत्तीर्ण नहीं होते हैं वे अपने अंक बढ़ाने के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का प्रयास कर सकते हैं.
-Updated 30 April 2024, 10:31am
www ubse uk gov in result: पिछले साल 10वीं के टॉपर्स
- पहली रैंक: सुशांत चंद्रवंशी
- दूसरी रैंक: आयुष सिंह रावत और रोहित पांडे
- तीसरी रैंक: शिल्पी और शोर्या
-Updated 30 April 2024, 10:21am
www ubse uk gov in result: मार्कशीट पर होगी ये डिटेल्स:
- छात्र का नाम
- स्टेट रैंक
- स्ट्रीम
- मार्क्स
- परसेंटेज
uaresults.nic.in 2024: पिछले वर्ष कक्षा 10वीं का कैसा था रिजल्ट
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत | 85.17 प्रतिशत |
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत | 81.48 प्रतिशत |
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत | 88.94 प्रतिशत |
uaresults.nic.in 2024 11.30 बजे रिजल्ट होगा जारी:
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) 30 अप्रैल, 2024 को सुबह 11.30 बजे उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2024 की घोषणा करेगा. यूके बोर्ड 12वीं और 10वीं रिजल्ट 2024 को एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है. 10वीं और 12वीं के लिए उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2024 की जांच करने के लिए छात्रों को अपना यूके बोर्ड एडमिट कार्ड 2024 संभाल कर रखना चाहिए.
-Updated 30 April 2024, 10:00 am
www.ubse.uk.gov.in result बस थोड़ी देर का और इंतजार
उत्तराखंड बोर्ड 2024 के 10वीं और 12वीं के परिणाम बस कुछ ही घंटो को जारी होने वाले है. परीक्षा में शामिल छात्र अपना रोल नंबर यूज़ करके अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है.
-Updated 30 April 2024, 09:17 am
UK 10th, 12th Board Result 2024 date किस समय जारी होगा परिणाम
साल 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा, छात्र अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर के माध्यम से देख सकते है. ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के कारण इस बार रिजल्ट जल्दी जारी किया जा रहा है.
UBSE 10th, 12th Board Result 2024 ये रहा ऑफिसियल रिजल्ट लिंक
छात्र अपना परिणाम नीचे दी गयी वेबसाइट के लिंक पर विजिट करके 12वीं और 10वीं रिजल्ट लिंक (ubse.uk.gov.in) पर क्लिक करके देख सकते है.
- ubse.uk.gov.in
- uaresults.nic.in
UK 10th, 12th Board Result 2024: हाईलाइट्स
परीक्षा का नाम | उत्तराखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा |
संचालन बोर्ड | उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन |
परीक्षा की तारीख | 27 फरवरी 2024 से 16 मार्च 2024 तक |
परिणाम की तिथि और समय | 30 अप्रैल 2024, सुबह 11 बजे |
ऑफिसियल रिजल्ट वेबसाइट | ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in |
UBSE 12th Board Result 2024 इन स्टेप्स से देखें सबसे पहले रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारी वेबसाइटों ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर मौजूद 12वीं रिजल्ट लिंक से नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से देख सकते है-
- छात्र यूके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं
- अब यूके 12वीं बोर्ड परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें
- छात्र पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें
- इसके बाद बारहवीं का परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
- छात्र अब स्कोरकार्ड पर प्रदर्शित हो रहे डिटेल्स को ध्यान से देख ले.
- छात्र अब 12वीं रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव करें
आधिकारिक वेबसाइट डाउन होने पर कैसे देखें रिजल्ट
बोर्ड रिजल्ट जारी करने के दौरान कभी कभी ऐसा भी होता है कि बोर्ड को ऑफिसियल वेबसाइट डाउन/क्रैश हो जाती है, ऐसे में छात्रों को रिजल्ट देखने में असुविधा होती है. ऐसे में हम आप छात्रों को रिजल्ट देखने का वैकल्पिक तरीका बताने जा रहे है जिससे आप बिना समय गवाएं अपना बारहवीं का परिणाम देख सकते है.
SMS से कैसे देखें UK Board 12th Result 2024
आधिकारी वेबसाइट डाउन होने पर छात्र अपना बारहवीं का परिणाम SMS के माध्यम से देख सकते है. छात्र ‘UT(12th board roll number) (बिना स्पेस के) लिखकर 5676750 पर भेजें और अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर प्राप्त करें.
ऐप से कैसे देखें रिजल्ट
छात्र के 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अपने मोबाइल पर बोर्ड के ऑफिसियल रिजल्ट ऐप के माध्यम से देख सकते है. रिजल्ट देखने के आसान स्टेप नीचे बताये गए है-
- स्टेप 1 एंड्रॉइड फोन यूजर Google Play Store से यूके बोर्ड रिजल्ट ऐप डाउनलोड करें
- स्टेप 2 एप्लिकेशन खोलें और ड्रॉप डाउन मेनू से कक्षा 12 परिणाम विकल्प चुनें
- स्टेप 3 छात्र अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करके सबमिट करें
- स्टेप 4 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम आपकी फोन पर मिल जायेगा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation