Sarkari Naukari: यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, राज्य के जेल विभाग में जल्द ही बड़ी संख्या में भर्तियाँ की जाएंगी. इस संदर्भ में राज्य के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग और गृह विभाग की बैठक में आदेश दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जल्द ही शासनादेश जारी हो सकता है. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये भर्तियाँ सभी वर्गों के पदों पर की जाएंगी.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग और गृह विभाग के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की है. इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारीयों ने उन्हें सूचित किया कि जेल विभाग में विभिन्न पदों पर रिक्तियां हैं जिन्हें जल्द भरे जानें की आवश्यकता है.
अधिकारियों ने बताया है कि विभाग में ग्रुप-A के 156 पदों में से 107 पद रिक्त हैं ग्रुप-बी के 326 पद रिक्त हैं. जबकि ग्रुप सी और डी के क्रमश : 2808 और 263 पद रिक्त हैं. इसी तरह राज्य में जेल वार्डन के 2068 पद रिक्त हैं. इन भर्तियों के लिएय उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को पत्र लिख कर सूचित किया गया है.
साथ में राज्य में चिकित्सा अधिकारी के 36 पद और फार्मासिस्ट के 89 पद रिक्त हैं जिन्हें भरने की कवायद भी तेज हो गई है. उल्लेखनीय है कि यूपी पुलिस में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं और ये भर्तियाँ लम्बे समय से अटकीं हुई हैं. राज्य में बदिन संख्या में उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का इन्तजार कर रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation