UP Police Constable Admit Card 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 की नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पुलिस की पुन: परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती है हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड अगले 4-5 दिन में यानी 25 जून तक नई तारीखें घोषित कर देगा. तारीखें घोषित होने के साथ ही बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर सकता है.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा इस वर्ष 17 और 18 फरवरी में आयोजित की गई थी लेकन पेपर लीक होने के बाद यूपी सरकार ने इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 माह में पुन: परीक्षा आयोजित करने का ऐलान किया था. 6 माह पूरे होने में अब केवल 40 दिन का समय शेष रह गया है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये परीक्षा अगले 40 दिन में हो सकती है.
उधर यूपी पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा करवाने वाली कंपनी Edutest को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. इसी कंपनी ने ही सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर पहुंचाने के लिए लॉजिस्टिक्स कंपनी को ठेका दिया था. एसटीएफ की जांच शुरू होते ही कंपनी का मालिक विनीत आर्य अमेरीका चला गया था.
जानें कहाँ चेक करें परीक्षा की आधिकारिक तारीखें
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर किया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवार जागरण जोश पर भी परीक्षा की तारीखें चेक कर सकते हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024
यूपी कांस्टेबल परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू करने के लिए, आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आयोग द्वारा अपनाए जाने वाले परीक्षा पैटर्न से परिचित होना चाहिए। फुलप्रूफ तैयारी की योजना बनाने के लिए यहां संपूर्ण परीक्षा पैटर्न देखें।
- परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे.
- प्रत्येक प्रश्न का 2 अंक होगा।
- इसे चार खंडों में विभाजित किया जाएगा: सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण, और मानसिक योग्यता/बुद्धिमत्ता/तर्क।
- परीक्षा की समय अवधि 120 मिनट (2 घंटे) होगी।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होगी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024 | |||
विषयों | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय अवधि |
सामान्य ज्ञान (सामान्य ज्ञान) | 38 | 76 | 2 घंटे (120 मि |
आगामी प्रवेश/प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार जागरण जोश मॉक टेस्ट देख सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation