उत्तर प्रदेश राज्य सरकार सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के 14,062 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया आरम्भ करेगी. यह घोषणा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने की. शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के अनुसार इन पदों में 11,962 पद सहायक अध्यापक और 2100 पद प्रवक्ता के हैं.
सभी भर्तियां माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से जी जाएँगी. भर्तियों के लिए आयोग का पुनर्गठन जल्द ही किया जाएगा. वर्तमान में आयोग के माध्यम से प्रवक्ता के 1344 पद और सहायक अध्यापक के 7950 पदों पर भर्ती की जा रही है. लोकसेवा आयोग के माध्यम से राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए 14,562 शिक्षकों पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. इनमें 3794 पद प्रवक्ता और 10,768 पद सहायक अध्यापक के हैं. लोकसेवा आयोग इन पदों के लिए लिखित परीक्षा की प्रक्रिया पोरी कर चुका है. रिजल्ट निकलते ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाएगा. ये शिक्षक अक्टूबर तक स्कूलों में अध्यापन करने लगेंगे.
आयोग का गठन जल्द-
शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के अनुसार सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सेवा निवृत्त शिक्षकों को संविदा पर रखा गया है. वहीं सभी बालिका इंटर कॉलेजों में गणित व विज्ञान अध्ययन आरम्भ कराया गया है. इसके लिए 695 पदों का सृजन किया गया है. साथ ही कम्प्यूटर शिक्षण के लिए भी 130 पदों का सृजन किया जा चुका है.
आयोग गठन की प्रक्रिया-
राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष व सदस्य के खाली पदों पर नियुक्ति के लिए दो बार आवेदन मांगे जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में नई सरकार ने आते ही उच्चतर व माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोगों के अध्यक्षों से इस्तीफा ले लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation