UPPCL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL), ऊर्जा विभाग ने टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) और एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. UPPCL जॉब्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई 2020 से किया जा सकता है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPPCL टेक्निशियन भर्ती 2020 के लिए UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट यानी upenergy.in पर 22 जुलाई 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
UPPCL Recruitment 2020-महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू - 01 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 जुलाई 2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि - 01 जुलाई से 22 जुलाई 2020 तक
ऑफ़लाइन शुल्क जमा करने की तिथि- 01 जुलाई से 24 जुलाई 2020 तक
टेस्ट की निर्धारित तिथि- अगस्त 2020 का दूसरा सप्ताह
UPPCL Recruitment 2020- रिक्ति विवरण:
टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल - 608 पद
सामान्य - 245 पद
ओबीसी - 164 पद
ईडब्ल्यूएस - 60 पद
एससी - 127 पद
एसटी - 12 पद
एकाउंट्स ऑफिसर - 30 पद
सामान्य - 4 पद
ओबीसी - 3 पद
ईडब्ल्यूएस - 3 पद
एससी - 18 पद
एसटी - 2 पद
UPPCL वेतन:
टेक्निशियन - 27200 रूपये.
एकाउंट्स ऑफिसर - 56100-177500 रूपये.
UPPCL Recruitment 2020- टेक्निशियन और एकाउंट्स ऑफिसर पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल - विज्ञान / गणित विषय के साथ 10वीं परीक्षा पास और इलेक्ट्रीशियन / इलेक्ट्रिकल में आईटीआई / एनसीवीटी प्रमाण पत्र होना चाहिए.
एकाउंट्स ऑफिसर- सीए/आईसीडब्लूए फाइनल एग्जाम उत्तीर्ण होने के साथ किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एकाउंट्स/फाइनेंस/ऑडिट डिपार्टमेंट में अनुभव होना चाहिए.
UPPCL Recruitment 2020- आयु सीमा:
टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल - 18 साल से 40 वर्ष.
एकाउंट्स ऑफिसर - 21 वर्ष से 40 वर्ष
UPPCL Recruitment 2020- टेक्निशियन और एकाउंट्स ऑफिसर पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल - चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीबीटी) के आधार पर किया जाएगा. परीक्षण दो भागों में आयोजित 3 घंटे के टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
एकाउंट्स ऑफिसर-चयन सीबीटी और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन (टेक्निशियन) ऑफिशियल नोटिफिकेशन (एकाउंट्स ऑफिसर) | |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
HPSEB भर्ती 2020: 1892 जूनियर टी/मैटर और जूनियर हेल्पर पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
सैनिक स्कूल तिलैया भर्ती 2020: 28 वार्ड ब्वाय, मैट्रन और अन्य पदों के लिए आवेदन करें
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
UPPCL Recruitment 2020- टेक्निशियन और एकाउंट्स ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर 01 जुलाई से 22 जुलाई 2020 तक पदों इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UPPCL Recruitment 2020- आवेदन शुल्क:
सामान्य / ओबीसी / अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए - 1000 / -रूपये.
एससी / एसटी के लिए - 700 / - रूपये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation